शाबास गाजियाबाद पुलिस : एसएसपी ने कैंसर पीड़ित महिला को पहुंचवाया घर तक

गाजियाबाद । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि एक मददगार पुलिस के रूप में भी सामने आई है। गाजियाबाद पुलिस ने पैदल जा रहे कैंसर पीड़ित को घर तक भिजवाया। पिछले तीन दिनों के दौरान न केवल असहाय लोगों के घरों तक खाने का सामान भेजने का काम किया। इसके साथ ही दिल्ली या अन्य दूसरे प्रदेशों से अपने घरों को लौट रहे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने में भी मदद की।

जिले इस संकट की घड़ी में एसएसपी से लेकर कांस्टेबल तक गरीबों और मजबूर लोगों को मदद कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली से पैदल चलकर गाजियाबाद पहुंची एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला को उसके घर तक पहुंचाने में मदद की। बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान जिले का भ्रमण कर रहे एसएसपी कलानिधि नैथानी की नजर सड़क किनारे बैठे दंपत्ति पर पड़ी। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर उनसे उनकी समस्या पूछी। दंपति ने एसएसपी को बताया कि दिल्ली के अस्पताल में आज चेकअप के लिए अपॉइंटमेंट था। ओपीडी निरस्त होने के कारण वे दिल्ली से पैदल चलकर मेरठ तिराहे तक पहुंचे हैं। इस पर एसएसपी नैथानी ने तत्काल पुलिस की फाइटर गाड़ी बुलायी और दंपति को विधिवत सावधानीपूर्वक बिठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

एसएसपी ने ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को ऐसे अन्य जरूरतमंद लोगों को सहूलियत के अनुसार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि ड्यूटी को मात्र ड्यूटी ही नहीं, जनसेवा की तरह भी देखें और करें। गाजियाबाद में किसी जरूरतमंद की पुलिस की मदद का यह पहला मामला नहीं है बल्कि पिछले तीन दिन के दौरान कई मामले इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिनमें पुलिस ने लोगों की सहायता की।

इससे पहले मामला गुरुवार को भी बॉर्डर पर दिल्ली के अस्पताल से पैदल लौट रहे एक बुजुर्ग पिता व उसके बेटे को पुलिसकर्मियों ने एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर उनको मोदीनगर स्थित आवास तक पहुंचाया था। लॉकडाउन के दौरान पुलिस के लोगों की मदद करने वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं और लोग पुलिस के इस जज्बे की सराहना कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें