सीतापुर : किसान दिवस में अन्नदाताओं का फूटा गुस्सा

अमन अवस्थी

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन जिला पंचायत सभागार में हुआ। जिसमें कृषि विभाग सहित अनुषंगी विभागों के अधिकारियो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार द्वारा पिछली बैठक में उठाये गये बिन्दुओं के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण के निर्देष दिये गये। इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा गत किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं एवं उनके समाधान की स्थिति से समस्त को अवगत कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की अनुमति से क्रमशः कृषि विभाग, उद्यान विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, सिचाई विभाग (नहर, नलकूप एवं लधु सिंचाई), विद्युत विभाग, खाद्य एवं विपणन विभाग तथा बैंक से सम्बन्धित किसानों से समस्याओं एवं सुझाव लिये गये।

 

किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मौके पर ही सम्बन्धित विभागों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देषित किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि जिन समस्याओं के निदान हेतु उच्चाधिकारियों से स्वीकृति प्राप्त करनी हो उसे तत्काल प्राप्त करें तथा वस्तुस्थिति से किसानों को भी अवगत करायें। यह सुनिष्चित किया जाये कि अगले किसान दिवस तक समस्याओं का समाधान अवष्य हो जाये ताकि किसान दिवस में किसानों द्वारा की गयी अपेक्षा पूर्ण हो सके। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसान भाइयों की सहमति से किसान दिवस का समापन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें