सीतापुर : ओवरलोडिंग का खेल, खनन कर रहा फेल

नमन अवस्थी

सीतापुर। जिले में ओवरलोडिंग के खेल को खनन विभाग फेल करने में जुटा है। जबकि इसके लिए स्थापित विभाग कुंभकर्णीं नींद सों रहा है। यह कोई मजाक नहीं बल्कि वह कड़वा सच है जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। इसकी पोल भी गत दिवस खनन विभाग ने उस वक्त खोल दी जब हमीरपुर से ओवरलोड मौरंग लोड कर एक ट्रक सीतापुर जिले की सीमा में जा रहा था। जिसे खनन विभाग ने दबोच लिया और सीज की कार्रवाई की। इसके अलावा खनन विभाग ने कई अन्य वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की है।

बताते चलें कि ओवरलोड का खेल आज का नहीं बल्कि बहुत पुराना है। इस खेल में माफिया न सिर्फ राजस्व को चूना ही लगाते हैं बल्कि सड़क भी बरबाद कर डालते हैं। जबकि सरकार ने वाकायदा इसके लिए परिवहन विभाग की तैनाती कर रखी है मगर उनके अधिकारियों को यह क्यों नहीं दिखता यह तो सभी जानते है। अब घटना कल की ही ले लीजिए। सोमवार की शाम को जिला खनन अधिकारी आरपी सिंह अवैध बालू खनन करने वालों की तलाश में निकले थे। उन्हें पता चला कि हरगांव रोड पर हमीरपुर से मौरंग लाद कर आया ट्रक में तीन गुना अधिक मौरंग भरी है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डीएम व एडीएम को देते हुए तहसीलदार सदर को साथ ले लिया और ट्रक का पीछा कर उसे हरगांव में दबोच लिया। ट्रक में 33 घन मीटर मौरंग लदी हुई पाई गई।

सिंह ने बताया कि नियमानुसार ट्रक में 11 घन मीटर मौरंग होनी चाहिए थी मगर 33 घन मीटर पाई गई। इसी तरह से उन्होंने बालू भरी ओवरलोड कई अन्य ट्रालियां भी जब्त की और सीज कर दी। श्री सिंह ने बताया कि सीज किए गए ट्रक से 44,800 रूप्या का जुर्माना राजस्व वसूला गया है। जबकि अन्य वाहनों पर कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें