महाराष्ट्र में सस्पेंस ख़त्म : तीनों दलों ने लगाई मुहर, पवार ने कहा-उद्धव ठाकरे होंगे सीएम

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सहमति बन गई है। शुक्रवार को मुंबई में पहली बार तीनों दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जानकारी देंगे। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये बैठक सकारात्मक रही। इससे पहले एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि शुक्रवार रात में या फिर शनिवार सुबह हम सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

LIVE: 

– मुंबई में चल रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक खत्म। शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे ही होंगे सीएम। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे पूरी जानकारी।

-नवाब मलिक ने कहा, ये महत्वपूर्ण है कि पांच साल तक सरकार चले, सीएम पोस्ट का रोटेशन नहीं

-5 साल तक सरकार चलाने के लिए महत्वपूर्ण, सीएम पद का चक्कर नहीं: नवाब मलिक

-पांच साल के लिए शिवसेना को सीएम पद दिया जाएगा: नवाब मलिक, राकांपा

-एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस शुक्रवार रात या शनिवार सुबह महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा करेगी 

-एनसीपी का प्रतिनिधित्व सरगड़ पवार, प्रफुल पटेल, जयंत पाटिल और अजीत पवार ने किया

-कांग्रेस से, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद हैं

-बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत शिवसेना से मौजूद

-शिवसेना के विधायकों को मुंबई एयरपोर्ट के पास ललित होटल में रहने के लिए कहा गया है, जहां भारी पुलिस तैनाती है

-महाराष्ट्र के एक निवासी ने SC में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस के चुनाव बाद गठबंधन के खिलाफ याचिका  दायर की है। याचिका में SC से महाराष्ट्र के राज्यपाल को कांग्रेस और NCP को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने से रोकने के निर्देश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि ये गठबंधन लोगों के जनादेश के खिलाफ है।

-विधायक दल का नेता चुनने के लिए महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। 

– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार के गठन पर कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की विचारधारा अलग है। सरकार बनने पर भी बहुत आगे नहीं जाएगी। 

– मुंबई में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं और अन्य गठबंधन सहयोगियों के बीच बैठक चल रही है। 

– कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि यह लगभग तय है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। एनसीपी ने कभी मुख्यमंत्री के पद की मांग नहीं की।

– शनिवार को दिल्ली में होने वाली राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नहीं जाएंगे। राज्य में राजनीतिक माहौल को देखते हुए वह मुंबई में ही रहेंगे। 

– शरद पवार की तरफ से सीएम पर पर राउत नाम आगे करने वाले सवाल पर संजय ने कहा कि यह गलत है। हम कल रात ही शरद पवार जी से मिले हैं। महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें