वन विभाग की छापेमारी में सागौन की लकड़ी बरामद

मौके पर कागजात न दिखा पाने पर वन विभाग लकड़ियों को उठा लाया रेंज कार्यालय

छापेमारी के दौरान जिन लकड़ियों के कागज़ मौके पर नही मिले उन्हे रेंज कार्यालय लाया गया है। लकड़ी मालिक से सम्बंधित लकड़ी के कागज़ात मांगे गये है
                    आनंद आर्या
                    रेंजर मोतीपुर

मोतीपुर/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ जी.पी. सिंह व एसडीओ ए.के पांडेय के निर्देशन में वन जीव व वन सम्पदा के संरक्षण हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत मंगलवार को मोतीपुर वन्य क्षेत्र के मिहींपुरवा लकड़ी मंडी स्थित लकड़ी व्यवसायी की दुकानो पर वन विभाग मोतीपुर की वनटीम की ओर से छापेमारी कर वहां मौजूद कई संदिग्ध लकड़ियो को रेंज कार्यालय मोतीपुर उठा लाया गया।


मंगलवार को रेंज कार्यालय मोतीपुर को मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी की लकड़ी मंडी मिहींपुरवा में अवैध लकड़ी लाकर उससे कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलने के तुरंत बाद   क्षेत्रीय वन अधिकारी आनंद आर्या ने वन टीम गठित कर मिहींपुरवा लकड़ी मंडी स्थित कय्यूम पुत्र हशमत व अन्य कई स्थानो पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वन टीम को सागवन की कई लकड़ियं ऐसी मिली जिसके कागज़ात मौके पर प्रस्तुत नही किये जा सके। ऐसे सभी लकड़ियां जिसके कागजात मौके पर नहीं मिल सके उसे संदिग्ध मानते हुयव वन टीम उन लकड़ियों को रेंज कार्यालय मोतीपुर ले आयी।


क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर आनंद आर्य ने कहा कि सभी संदिग्ध लकड़ियों को रेंज कार्यालय लाकर लकड़ी मालिको से इनके कागजात मांगे गए हैं। कागजात मिलने के बाद सम्बंधित लकड़ियों से मिलान कराया जायेगा। अवैध लकड़ियां मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें