फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा- दिशा की बॉडी पर चोट के दो निशान थे, इसमें एक चोट इमारत से गिरने से पहले लगी थी

सुशांत सिंह राजपूत मामले की तरह, उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मौत के मामले में भी हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जबकि मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि ‘दिशा ने कूद कर अपनी जान दी’, बीजेपी विधायक नितेश राणे का दावा है कि ‘उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी।’ अब, एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट का दावा है कि ‘दिशा के शव पर दो तरह की चोट के निशान थे, एक गिरने से पहले और दूसरा उनके गिरने पर, जो उनकी कथित हत्या की ओर इशारा करता है।’

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये हत्या हो सकती है-

फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर डॉ दिनेश राव ने एक न्यूज़ चैनल  से बातचीत में इस बात पर सहमति जताई कि ‘CBI को सुशांत मामले में संदिग्ध रिया चक्रवर्ती, संदीप एस सिंह जैसे लोगों से भी सवाल-जवाब करने चाहिए।’

फिर दिशा मामले पर जानकारी देते हुए डॉ दिनेश राव ने कहा-”दिशा के शव पर चोट के पैटर्न को देखकर मैं इसमें एक अहम जानकारी जोड़ना चाहता हूं, मैंने निश्चित तौर पर दो तरह की चोट के निशान देखे थे। एक चोट ऊंचाई से गिरने की वजह से आई थी और दूसरी गिरने से पहले की है जिसकी जांच होनी चाहिए। और इससे जाहिर तौर पर संभावित हत्या का पता चलता है।”

“या तो उनके साथ मारपीट की गई या उन्हें प्रताड़ित किया गया, या यही कारण था कि उन्होंने हमले से बचने की कोशिश की, ये निश्चित तौर पर हो सकता है। शायद प्रतिरोध की चोट, जिसे खारिज नहीं किया जा सकता।”  

दिशा मामले में नितेश राणे का दावा

कुछ दिन पहले, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दावा किया था कि ‘दिशा ने आत्महत्या नहीं की है औऱ उनके मंगेतर रोहन राय इसका पूरा सच जानते हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘रोहन के ऊपर किसी का दबाव है जिसके चलते वह सामने नहीं आ रहे हैं।’ उन्होंने CBI से रोहन से पूछताछ करने की मांग की औऱ कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद सारे सबूत लेकर एजेंसी के पास जाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि ‘अपनी मौत वाले दिन 8 जून को दिशा जुहू की एक पार्टी में गई थी जिसमें उनके साथ कुछ गलत हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी सुशांत को दी और सुशांत ने रिया को बताया। फिर रिया ने उस पार्टी में मौजूद किसी शख्स को कॉल किया और दिशा के घर पहुंचने से पहले ही वो शख्स वहां पहुंच गया जिसके कुछ समय बाद दिशा की मौत हो गई।’

दिशा की मौत 8 जून को मलाड की एक बिल्डिंग से गिरकर हुई थी। जबकि, सुशांत उसके एक हफ्ते बाद 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे। CBI दोनों की मौत के बीच के संभावित लिंक की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें