यूपी के इस VIP जिले में तीन लेखपाल व एक अमीन को किया गया होम क्वारंटाइन

गोरखपुर। तिलक मैरिज हॉल क्वारंटाइन सेंटर पर खाना पहुंचाने वाले सदर तहसील के चार कर्मचारी होम क्वारंटाइन किये गए। मालूम हो कि अन्य  प्रदेशों में रहकर अपना जीवकोपार्जन करने वाले मजदूर लॉक डाउन के वजह से फस गए थे क्यो की प्रधानमंत्री ने चार चरणों में संपूर्ण देश को लॉक डाउन मे कर दिया है मजदूर जिन भी प्रदेशों में रह रहे थे वहां व्यवस्थाएं ठीक ना होने के कारण अपने गांव आने को मजबूर हो गए गांव पर होम क्वारंटाइन किया गया था लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर कुछ मजदूरों को सैंपल हेतु गोरखपुर भेज दिया गया उन मजदूरों को तिलक मैरिज हाल पर रखा गया।

मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत न हो जिला प्रशासन उन मजदूरों को कम्युनिटी किचन से अपने लेखपाल व अमीनो द्वारा खाना पहुंचाने का कार्य कर रही थी लेकिन कल कोरोना मरीजो की रिपोर्ट आने पर पिपराईच के छह बड़हलगंज के दो मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए इसलिए खाना पहुंचाने वाले संतोष पांडेय, अमीन बृजेश सागर, लेखपाल रजत वर्मा, अजय प्रजापति लेखपाल व अमीनो को होम  क्वारंटाइन कर दिया गया। आज नंदानगर स्थित टीवी अस्पताल पर कोरोना जांच कराई गई।

अब जांच आने के बाद ही पता चलेगा इन लेखपालों व अमीनो को कोरोना है या नही लेकिन इन चारों लोगो को एहतियातन होम क्योरोटिन करा दिया गया है।  वैसे तो तिलक मैरिज हॉल क्वारंटाइन सेंटर का  इलाका ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में देर रात में  सील कर दिया गया है। श्री सिंह ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी। इस क्षेत्र में आम जनमानस का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस क्षेत्र में निर्गत ऑन लाइन और ऑफ लाइन पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इस परिधि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति हमारे द्वारा चलाए जा रहे ऑन लाइन पोर्टल्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें मंगा सकते है किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा नही होने पायेगी अपने- अपने घरो में स्वस्थ व सुरक्षित कोरोना मुक्त रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें