उन्नाव : पराली जलाने को लेकर 26 किसानों पर मुकदमा दर्ज


बीघापुर उन्नाव । पराली जलाने पर थाना क्षेत्र के रुझेई गांव के 26 किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। वही ग्राम पंचायत के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाई में तहसील प्रशासन मौन बना रहा। बताते चले कि लगभग 2 दिन बीत जाने के बाद जब क्षेत्र में चर्चा होने पर तहसील प्रसाशन ने  रुझेई गांव में दो दर्जन किसानों की धान की पराली( फसल अवशेष) किसी ने जला दी।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल सतीश कुमार सिंह ने 26 किसानों द्वारा 20 बीघा से ज्यादा क्षेत्र की धान की पराली जलाने की तहरीर दी है ।

प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि हल्का लेखपाल की तहरीर पर श्री कृष्ण, राजू, गंगा कृष्ण, धर्मेंद्र सिंह ,जागेश्वर सिंह, हरिशंकर ,सुनीता ,संतोष कुमार, राज कुमार, शिव गोपाल, राम गोपाल, अशोक कुमार, शिव नायक, अनूप कुमार ,दीपक कुमार, धीरज कुमार, अजय कुमार, विष्णु प्रसाद, रामनरेश, कृष्ण कुमार, रजौली, विमल कुमार, योगेंद्र बहादुर, केशवानंद, अश्वनी कुमार व शमशेर किसान शामिल है। इनके विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम दयाशंकर पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत जांच कर ग्राम पंचायत के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता- निशांत बाजपेई, विश्वास सिंह

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें