VIDEO : हाईप्रोफाइल पार्टियों में कोकीन सप्लाई करने वाली ड्रग पैडलर निकिता को पुलिस ने किया अरेस्ट

भिलाई. कोकीन के सौदागारों के गिरोह में शामिल भिलाई की निकिता पंचाल को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर निकिता पिछले दो साल से इस कारोबार में लिप्त थी। पुलिस के मुताबिक यह युवती पार्टियों का आयोजन करके युवकों को नशे की लत लगाती थी। लत लगने के बाद निकिता युवकों को कोकीन सप्लाई करती थी। आरेापी की लिस्ट में रायपुर, भिलाई के कई रईसजादों और कारोबारियों के नाम पुलिस को मिले हैं। पुलिस इन सभी नंबरों की जांच कर रही है। केस की जांच करने वाले अफसरों की माने तो मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी। (cocaine supply in chhattisgarh)

इंदौर के प्रतिष्ठित परिवार से युवती
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के हत्थे चढ़ी कोकीन गर्ल इंदौर के प्रतिष्ठित परिवार से हैं। भिलाई के रिसाली में घर है। 2014 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वह आरोपी आशीष के संपर्क में आई थी। आशीष के साथ युवती लिव इन रिलेशन में रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में रहने लगी और कारोबार में 2018 में शामिल हो गई।

निकिता कोकीन के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए युवकों साथ मिलकर पार्टी करती और उन्हें नशे का आदी बनाती थी। कारेाबार का संचालन हो सके और हाईप्रोफाइल लोगों के संपर्क में आ सके इसलिए निकिता खुद को इवेंट ऑर्गेनाइजर बताकर अपना परिचय देती थी। रायपुर की कई पार्टियां निकिता ने आयोजित की है ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है।

https://www.instagram.com/p/CEpXXvoJCcB/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CFoeYxrJjmk/?utm_source=ig_web_copy_link

दो साल से सक्रिय है आरोपी निकिता
एएसपी रायपुर लखन पटले ने बताया कि कोकीन गिरोह में शामिल युवती निकिता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गिरोह में दो साल से सक्रिय होने की बात स्वीकार कर रही है। पूछताछ में युवती ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं उनकी तस्दीक की जा रही है।

https://www.instagram.com/p/CAqzXrBp7ED/?utm_source=ig_embed

इनके संपर्क में थी निकिता
पुलिस के हत्थे चढ़ी निकिता भिलाई की रहने वाली है। कोकीन सौदागर श्रेयांश झाबक, विकास बंछोर, अभिषेक शुक्ला, अशीष और गौरव शुक्ला के संपर्क में आनेके बाद निकिता रायपुर के राजेंद्र नगर में किराए से रहने लगी। अभिषेक, गौरवके मोबाइल नंबर से निकिता का क्लू पुलिस को मिला था। शुरूआती पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। बाद में धीरे-धीरे ड्रग कारेाबार में लिप्त होने की बात स्वीकार करने लगी। पुलिस अब निकिता से संपर्क रखने भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर के युवक-युवतियों के मोबाइल नंबर के साथ ही कॉल डिटेल खंगाल रही है। कोकीन की आदी बनाने के लिए निकिता युवकों को पहले बड़ी चालाकी से उधार में कोकीन देती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें