जब एम्बुलेंस के सामने आ गया अजगर, जाने फिर क्या हुआ…

चित्र परिचय बिछिया जंगल रेलवे बैरियर के पास सड़क पर रेंगता अजगर

सुजौली/बहराइच l थाना सुजौली अंतर्गत बिछिया जंगल रेलवे बैरियर के पास स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस के सामने आया विशालकाय अजगर। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी यातायात के साधन  ठप हो गए हालांकि कुछ ही देर पश्चात अजगर जंगल के अंदर चला गया। सुजौली सीएचओ कंचन ने बताया कि एंबुलेंस के सामने अचानक अजगरा जाने से एंबुलेंस ड्राइवर को गाड़ी नियंत्रण करने में दिक्कत हुई और एंबुलेंस पेड़ से टकराते हुए बची।

ऐसा एक बार नहीं कई बार हो चुका ऐसा सी एच ओ कंचन कहते हैं की पिछली 20 तारीख को भी एंबुलेंस के आगे अजगर आ गया और एंबुलेंस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई हालांकि सभी बाल बाल बचे। सी एच ओ  कंचन ने बताया की एंबुलेंस में मरीज ना होने के कारण गाड़ी नियंत्रण करने में ज्यादा दिक्कत नहीं है और ड्राइवर को अचानक ब्रेक मारना पड़ा पास की पब्लिक संध्या के समय निकले इस अजगर को देखने के लिए बैरियर पर पहुंच गई हालांकि जंगल में अजगर का दिखना  आम बात है जंगल के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अजगर देखने को मिला करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें