अमृतपाल का एक और गनमैन गिरफ्तार, एनएसए के तहत कार्रवाई, भेजा डिब्रूगढ़ जेल

चंडीगढ़ हि.स.)। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के साथ रहने वाले एक और गनमैन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपित को देररात गिरफ्तार के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब तक अमृतपाल के आठ करीबियों को असम जेल भेज चुकी है।

पुलिस के अनुसार अमृतपाल के बेहद करीबियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अमृतपाल प्रकरण में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने रविवार रात पंजाब के तरनतारन जिला निवासी वरिंदर सिंह जौहल को गिरफ्तार किया है। जौहल तरनतारन के गांव जोड़ सिंह वाला का रहने वाला है। जौहल वैसे तो अमृतपाल का गनमैन था, लेकिन वह जल्लूखेड़ा गांव में बनाए गए फायरिंग रेंज में नौजवानों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का भी काम करता था। पुलिस ने जौहल के खिलाफ भी एनएसए के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस अमृतपाल के सात करीबियों पर एनएसए लगा चुकी है। जौहल को भी सोमवार की अल सुबह असम के डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें