अरवल्ली: ट्रक में आग लगने से तीन लोगों की मौत, बिजली तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा

-बिजली तार के संपर्क में आने से ट्रक में लगी आग

-अरवल्ली जिले के मोडासा स्थित बामणवाड की घटना

अहमदाबाद (हि.स.)। अरवल्ली जिले के मोडासा स्थित बामणवाड में ट्रक में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक में लादे गए 150 बकरे भी जल कर खाक हो गए। ट्रक के बिजली तार के सम्पर्क में आने से आग लगी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मोडासा तहसील के शामलाजी हाइवे के पास बामणवाड गांव के पास भेड़-बकरों से लदा ट्रक जा रहा था। इसी दौरान ट्रक का ऊपरी हिस्सा हाईवोल्टेज तार के कारण ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जल उठा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीन लोगों समेत ट्रक में लदे भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

मोडासा नगरपालिका के दमकल विभाग के अधिकारी हेमराज सिंह वाघेला समेत टीम घटनास्थल पर है। मोडासा और टिंटोई पुलिस भी घटनास्थल पर जांच में जुट गई है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी