एक ही चरण में 23 नवंबर को होगा पूरे राजस्थान का चुनाव, परिणाम तीन दिसम्बर को, पढ़ें पूरा अपडेट

जयपुर (हि.स.)। राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान एक फेज में होगा। राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष एवं 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर को जारी होगा। नामांकन भरने की अंतिम तारीख सोमवार 6 नवंबर होगी।

नामांकन पत्रों की छंटनी अगले दिन, मंगलवार 7 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ नवंबर गुरुवार तय की गई है। गुरुवार 23 नवंबर को प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और रविवार तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। इसके साथ ही मंगलवार 5 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया का समापन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना