
Most Wanted Shaista Parveen: यूपी के सबसे बड़े माफियों में शामिल अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पुलिस ने मोस्ट वांटेड मानती है. लेकिन की वेबसाइट पर मोस्ट वांटेड लिस्ट में शाइस्ता का नाम शामिल नहीं है. उमेश पाल हत्याकांड केस में उसके खिलाफ पिछले दो साल से कार्रवाई चल रही है. दूसरी और 5-5 लाख रुपये के इनामी शूटर का नाम लिस्ट में शामिल है.
उत्तर प्रदेश की वेबसाइट में अपराधियों की लिस्ट में साबिर, बमबाज और अरमान का नाम दिखा रहा है. इनकी फोटो भी वेबसाइट पर भी दिखाई दे रही है, लेकिन शाइस्ता का नाम यहां पर नहीं है. यह हैरानी की बात है कि जब पुलिस उसे अपराधी मानती है को वेबसाइट पर क्यों नहीं उसकी तस्वीर दिखाई दे रही है.
वेबसाइट पर 28 लोगों का नाम
पुलिस की वेबसाइट पर मोस्ट वांटेड लिस्ट में कुल 28 अपराधी के नाम शामिल हैं. जो कि यूपी के अलग-अलग हिस्सों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. सभी पर 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है. हालांकि अतीक की बीवी शाइस्ता कहीं दिखाई नहीं दे रही है. यह भी माना जा रहा है कि अभी शायद वेबसाइट अभी अपडेट नहीं हुई है.
क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

धूमनगंज के जयंती मोहल्ले में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे पूरे इलाके में हंगामा मच गया था लोगों में दहशत देखने को मिल रही थी. घटना के बाद एसटीएफ ने मामले में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया, लेकिन शाइस्ता और अन्य इनामी बदमाश बच गए. यह अब तक फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
कौन है शाइस्ता परवीन?
शाइस्ता परवीन, प्रयागराज के डामूपुर गांव की रहने वाली हैं. वो चार बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी हैं. उनके पिता मोहम्मद हारून पुलिस में कांस्टेबल थे और अब रिटायर हो चुके हैं. शाइस्ता के दो भाइयों में से एक मदरसे के प्रिंसिपल हैं. शुरुआत में वो सिर्फ घर के कामों में लगी रहती थीं और अपने पिता के साथ पुलिस की सरकारी क्वार्टर में रहती थीं.
जहां अतीक अहमद की पढ़ाई ज्यादा नहीं हुई थी, वहीं शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज के हिम्मतगंज में किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से पढ़ाई की और ग्रेजुएशन भी पूरा किया. उन्हें कभी यह अंदाजा नहीं था कि उनकी जिंदगी इतनी बदल जाएगी. 1996 में जब उनकी शादी अतीक अहमद से हुई, तब से उनकी जिंदगी ने नया मोड़ ले लिया. उनके पांच बच्चे हुए. पहले की शाइस्ता कभी नहीं सोच सकती थीं कि उनका नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ जाएगा.