
इन दिनों बॉलिवुड में प्यार, रिश्ते और शादियों का दौर है और इस लिस्ट में एक कपल बेहद खास है और वह है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी। हाल ही में आलिया भट्ट ने इस राज से पर्दा उठाया कि आखिर उन्हें कब पहली बार रणबीर के लिए बेहद खास एहसास हुआ। हाल ही में आलिया भट्ट से इस इंडस्ट्री में उनके क्रश के बारे में पूछा गया और जैसा कि यकीन था उन्होंने रणबीर का नाम लिया।
रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा कि वह उनसे तब मिली थीं जब आलिया केवल 11 साल की थीं। आलिया तब फिल्म ब्लैक के लिए अपना ऑडिशन देने पहुंची थीं और तब से उन्हें रणबीर पर क्रश हो गया। आलिया ने यह भी कहा कि जब रणबीर सावरिया में आए थे तो वह पहले ही उन्हें देख चुकी थीं।
बता दें कि रणबीर और आलिया के डेट की खबरें पिछले साल न्यू इयर के आसपास से आने लगीं और अब उनके रिश्ते को लगभग एक साल हो गया। दोनों अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।
अफवाहें इन खबरों को लेकर भी काफी उड़ी हैं कि रणबीर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, दोनों ने इसे लेकर अब तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है कि वे शादी की प्लानिंग कब कर रहे हैं।