जोक्स : पति को मिल गया पत्नी का कैरेक्टर सर्टिफिकेट, पढ़ते ही हुआ बेहोश

इस दुनिया में हर एक मनुष्‍य के जीवन में अगर खुशियों का संचार होता है तो दुख भी आना लाजमी है, इतना अवश्‍य है कि इस दुख को सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहना ही असली बुद्धिमानी रहती है इसिलिये हम लोगों का हंसना बहुत ही जरूरी है, क्‍योंकि हंसने शरीर में एक ऐसी ऊर्जा का संचार होता है जिससे हमे आने वाले संकटों से जूझने की शक्ति प्रदान होती है। इसी क्रम आज हम आप लोगों हंसाने के लिये कुछ नये चुटकुले लेकर आये है।

1.एक नौजवान भिखारी ने एक हसीना से खाना मांगा उसने उस पर तरस खाकर
उसे भरपेट खाना खिलाया। भिखारी ने कहा – इंसान सिर्फ रोटी खाने से जिंदा नहीं रहता और कुछ भी दो ना। हसीना अब और क्या चाहिए ? नौजवान – भिखारी क्या तुम मेरे साथ ,घर बसा सकती हो?

2.जज ने गवाह से कहा – जब इस स्त्री की अपने पति के साथ
लड़ाई हुई तो तुम वहां मौजूद थे ?गवाह – जी हां लड़ाई के वक्त मैं वहां खड़ा था।
जज – तो तुम गवाही के तौर पर कुछ कहना चाहोगे। गवाह – हुजूर यही कहना चाहूंगा कि  ,मैं कभी शादी नहीं  करूंगा।

3.एक आदमी की नयी-नयी शादी हुई फिर भी उसे घर
जाने की कोई जल्दी ना थी वह देर तक ऑफिस में ही
रहता था, एक बार उसके बॉस ने पूछा–क्या बात है?
आदमी–सर मेरी बीवी भी जॉब करती है और जो घर जल्दी पहुंचेगा  ,उसी को सारा खाना बनाना पड़ता है
और बर्तन भी साफ करने पड़ते है और दस दिन के लिए
कामवाली बाई भी अपने घर गयी हुई है।

4.जिंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई न दे
कोइ मंजिल दिखाई न दे ,कोइ अपना दिखाई न दे,
तब मेरे साथ आना ,हम Eye स्पेशलिस्ट के पास चलेंगे.

5.दुनिया में 3 तरह के लोग होते हैं, आयुर्वेदिक-मतलब बोलचाल में बहुत बढ़िया लेकिन इमरजेंसी में काम नहीं आते.
एलोपैथिक-मतलब इमरजेंसी में यही काम आते हैं
लेकिन कब क्या साइड इफेक्ट दिखा दे, भरोसा नहीं
होम्योपैथिक-मतलब वैसे तो कोई काम के नहीं होते
लेकिन साथ रहते हैं तो अच्छा लगता है.

6.लड़की–पड़ोस वाली आंटी मुझे बहुत तंग करती थी
जब भी किसी की शादी होती वो मेरी गाल खींच कर
कहती, अब तुम्हारी बारी है ,सहेली–अच्छा!
लड़की–फिर मैंने उनकी ये आदत ख़त्म करवा दी ,सहेली–कैसे?
लड़की–जब भी कोई मर जाता तो मैं उनकी गाल खींच ,कर कहती, अब आप की बारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन