
हंसने से हमारे शरीर को वह इंनर्जी मिलती है, जिससे की हम अपने को तरोताजा समझते है,और हंसना हमारे शरीर के लिये बहुत ही लाभप्रद है,इसीलिये मित्रों हमे हमेशा खुश रहना चाहिये और दिल खोलकर हंसना चाहिये,इस बात को ध्यान में रखकर आज हम आपको कुछ बातों से आपको हंसाने वाले है,इसी क्रम में आज हम कुछ नाये प्रकार के चुटकुले लेकर आये है,जो कुछ इस प्रकार से है……
1.पत्नी – देखो हमारी पड़ोसन हर रविवार
अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है।
पर क्या आप कभी लेकर गए ?
पति – मैने तो उससे 4-5 बार पूछा पर
वो मना कर देती है।
2.एक शराबी मर के स्वर्ग पहुंचा..
पहुंचते ही उसे पूरा स्वर्ग घुमाया गया,
बेचारे को विश्वास नहीं हो रहा था.. तो उसने यमराज से पूछा कि मैं तो शराबी था.. फिर स्वर्ग कैसे आ गया.. ?
यमराज बोले……
तू जो रात को दारू के साथ खाने में मूंगफली दाने खा कर सो जाता था
उसे उपवास में काउंट कर लिया गया है। हा हा हा.
3.एक मंदिर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा था,
जरा अपनी बीवी को संभाल कर रखें भीड़
में उसके खो जाने पर कहीं आपको यह गलतफहमी
में हो जाए कि भगवान ने आपकी सुन ली,
4.पप्पू एक दिन दरजी के पास गया,
पप्पू (दर्जी से) – पेंट की सिलाई कितनी है?
दर्जी – 200 रूपये मात्र,
पप्पू – और चड्डी की,
दर्जी – 35 रूपये,
पप्पू कुछ देर सोच कर बोला – तो फिर चड्डी ही सिल दो,
बस लंबाई पैरों तक रखना,
दर्जी बेहोश…..
5.पहले जुल्मी ने पकड़ी कलाई,
फिर चुपके से उंगली दवाई,
फिर फिर क्या….
जोर से सुई चुभाई, मलेरिया का ब्लड
टेस्ट ऐसे ही होता है भाई,
6.यदि आपका वजन पृथ्वी पर साै किलो है।
तो मंगल ग्रह पर यह अडतीस किलो होगा।
और चाँद पर बस सोलह किलो छ सौ ग्राम।
मतलब…
आप मोटे बिलकुल नहीं हैं बल्कि गलत ग्रह पर है।
“भार वही, सोच नई”।
7.ग्राहक : पप्पू से तेरे पापा की तो रसगुल्ले की दुकान है,
तेरा खाने का मन नहीं करता?
पप्पू : बहुत मन करता है अंकल लेकिन पापा गिन कर रखते हैं।
इसलिए बस चूस के वापिस रख देता हूँ।
