बंटाढार और करप्शन नाथ बताएं, मध्यप्रदेश को कितना पैसा देती थी कांग्रेस की सरकार : अमित शाह

– केंद्रीय गृहमंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा- देश में नंबर-एक है मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन

इंदौर, (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश के गांव-गांव, नगर-नगर और हर गली-मोहल्ले तक विकास को पहुंचाया है। मि.बंटाढार और करप्शननाथ प्रदेश की जनता को यह बताएं कि 2004 से 2014 तक जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो मध्यप्रदेश को कितना पैसा देते थे? कांग्रेस की सरकार महज दो लाख करोड़ रुपये देती थी। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार नौ साल से मध्यप्रदेश को 7.5 लाख करोड़ रुपये दे रही है। रेलवे और राजमार्गों के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये अलग से दिए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार, रीवा में नए एयरपोर्ट, जबलपुर में नए टर्मिनल, 4000 तालाब और कुल मिलाकर एक हजार मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए पैसे दिए हैं। भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार मध्यप्रदेश को देश का नंबर-एक राज्य बनाएगी।

देवी अहिल्याबाई के काम को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी

अमित शाह ने कहा कि इंदौर की धरती पर मैं सबसे पहले देवी अहिल्याबाई को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने गुलामी के अवशेषों को मिटाने और भारतीय संस्कृति तथा धर्म की पुनर्स्थापना के लिए अभियान चलाया। उन्होंने तीर्थों का जीर्णोद्धार किया, इसीलिए हर तीर्थ के साथ उनका नाम जुड़ा है। उनके इस काम को प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के लिए सालों से संघर्ष चल रहा था। बीते 550 सालों में न जाने कितने लोग इस संघर्ष में शहीद हो गए। रामलला टेंट में विराजे थे और कांग्रेस इस मामले को सालों से लटका रही थी। मोदी की सरकार बनने के बाद इस मामले को न्यायलयीन प्रक्रिया के माध्यम से सुलझाया गया और अदालत का जब आदेश आया, तो मोदी ने राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का भूमिपूजन किया। उज्जैन का महाकाल महालोक हो, काशी का विश्वनाथ कॉरीडोर हो, चाहे सोमनाथ का मंदिर फिर से बनाना हो, मोदी जी ने हमारे तीर्थों का उद्धार किया है।

भाजपा गरीबों के दिलों की धड़कन, मोदी बने मसीहा

शाह ने कहा कि देश में 70 सालों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। भाजपा की सरकार आने के बाद गरीबों के लिए जो काम हुए हैं, उनके कारण ही आज भाजपा गरीबों के दिलों की धड़कन और प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के मसीहा बन गए हैं।

कमलनाथ सरकार ने दिला दी थी बंटाढार युग की याद

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार 15 महीने चली और इस दौरान कमलनाथ ने उन 51 योजनाओं को बंद कर दिया था, जो गरीबों के लिए बनी थीं। उन योजनाओं का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगा दिया, ताकि ठेकेदारों से कमीशन खाया जा सके। कमलनाथ सरकार प्रदेश में कोई इंडस्ट्री नहीं लाई, लेकिन तबादला उद्योग शुरू कर दिया। उस सरकार ने क्लास वन अफसरों के 18000 तबादले किए और बंटाढार युग की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार बनी और पहले शिवराज तथा बाद में शिवराज और मोदी की जोड़ी ने एक बीमारू राज्य को विकसित राज्य बना दिया। हर गांव और हर घर में बिजली पहुंचाई तथा सिंचाई का रकबा बढ़ाया। सरकार गेहूं, चावल और मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रही है।

मोदी ने दुनिया में बुलंद किया भारत का झंडा

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने नौ सालों में दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है। मोदी जहां जाते हैं, वहां मोदी-मोदी के नारे लगते हैं। ये नारे मोदी के लिए नहीं, बल्कि मालवा की धरती, मध्यप्रदेश और भारत के लिए लगते हैं। मोदी ने देश को सुरक्षित बनाया है। सोनिया-मनमोहन की सरकार के समय पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बेकसूर लोगों को गोली मारकर चले जाते थे। वह सरकार उफ तक नहीं करती थी। आप सभी के वोटों से देश में मोदी की सरकार बनी। लेकिन पाकिस्तान भूल गया कि देश में अब सोनिया-मनमोहन की सरकार नहीं है। आतंकियों ने उड़ी और पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला किया, मोदी सरकार ने 15 दिनों के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकियों की उनके घर में घुसकर धज्जियां उड़ा दी। कांग्रेस 70 सालों तक अनुच्छेद 370 को गोदी में रखकर पालती रही। मोदी की सरकार ने 370 हटा दी। उस समय कांग्रेस, यूपीए और अन्य दलों ने मिलकर इसका विरोध किया था। क्या ऐसी कांग्रेस को कोई वोट दे सकता है?

प्रदेश में फिर कमल खिलाने, मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें

अमित शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर मैं स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और स्व. राजमाता को भी प्रणाम करता हूं। आज मध्यप्रदेश का पार्टी संगठन देश का नं.-एक संगठन है और इसे गढ़ने में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ने दधीचि की तरह अपनी अस्थियां गला दीं, तो राजमाता राजघराने की मर्यादा लांघकर गांव-गांव घूमीं। मैं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने 2014 तथा 2019 के चुनाव में भाजपा की झोली वोटों से भर दी और 15 महीनों को छोड़कर 2003 के बाद से प्रदेश में लगातार भाजपा की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और आज मालवा की धरती से हम अपने चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। इंदौर के बाद ऐसे ही कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में होंगे। आप सभी यहां से यह संकल्प लेकर जाएं कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और 2023 में रिकॉर्ड बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा 2024 में मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में एक सीट कम रह गई थी, लेकिन इस बार पूरी 29 सीटों पर कमल खिलाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें