विकास दुबे के गैंग में मची है खलबली, खास दोस्त ने कोर्ट में रखी ये अजीब मांग

कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी रहे अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन को कोर्ट ने 21 जुलाई तक के लिये न्यायिक हिरासत में तलोजा जेल भेज दिया है, उसके वकील ने अदालत से अजीब मांग रखी, वकील के अनुसार अरविंद त्रिवेदी को अपने एनकाउंटर का डर है, इसलिये उन्हें सड़क मार्ग के बजाय प्लेन से कानपुर ले जाया जाए। हालांकि कोर्ट ने अरविंद के वकील की दलील सुनने के बाद कोई निर्णय नहीं दिया है, अब यूपी पुलिस के आने के बाद आगे की सुनवाई होगी।

कानपुर पुलिस ने दी क्लीन चिट
मुंबई एटीएस द्वारा पकड़े गये विकरु कांड में आरोपित गैंगस्टर विकास दुबे के खासमखास गुड्डन त्रिवेदी और ड्राइवर सोनू तिवारी को कानपुर पुलिस ने फिलहाल क्लीन चिट दे दी है, कानपुर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि फिलहाल गुड्डन तथा सोनू तिवारी के खिलाफ घटना में शामिल होने के सबूत नहीं मिले हैं, कानपुर पुलिस तत्परता से जांच कर रही है, दोनों की भूमिका खंगाली जा रही है, कानपुर पुलिस द्वारा जारी लेटर में ये भी कहा गया है कि गुड्डन विकास दुबे गैंग के पुराने सदस्य हैं।

मुंबई एटीएस ने किया गिरफ्तार
मुंबई एटीएस ने शनिवार को दावा किया था कि अरविंद त्रिवेदी तथा सोनू तिवारी को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी, मुंबई एटीएस की सूचना के कुछ घंटे बाद ही कानपुर पुलिस ने गुड्डन त्रिवेदी तथा सोनू तिवारी को क्लीन चिट दे दी है। जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि फिलहाल चौबेपुर कांड में इनके शामिल होने की पुष्टि नहीं की गई है, कानपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कानपुर आने को लेकर संशय बरकरार
गुड्डन तथा सोनू तिवारी को कानपुर पुलिस मुंबई लाने जाएगी या नहीं ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है, कानपुर पुलिस अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई, तो उन्होने इस पर चुप्पी साध रखी है, सूत्रों का दावा है कि लखनऊ से आदेश का इंतजार किया जा रहा है, कानपुर पुलिस ने विकरु कांड को लेकर पोस्टर जारी किया है, जिसमें विकास के साथ 15 और लोगों की तस्वीर है, इस पोस्टर में गुडड्न तथा सोनू तिवारी जो कि विकास का ड्राइवर था की तस्वीर भी लगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन