
बॉलीवुड के महान अभिनेता गोविंदा को कौन नहीं जानता। गोविंद अरुण आहूजा उर्फ़ गोविंदा एक दशक से अधिक समय तक फ़िल्मी पर्दे पर छाए रहे। गोविंदा के फैंस उन्हें ‘चीची’ के नाम से जानते हैं। गोविंदा का जीवन फिल्म जगत में 30 साल से भी ज्यादा बिता है। गोविंदा ने जितना अपने फैंस को हंसाया है क्या रियल लाइफ में भी वो उतने ही खुश रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे जो आपने शायद ही कभी सुना होगा। आइये जानते हैं।
गोविंदा की रील लाइफ जितनी खुली रही है उसकी तुलना में उनकी रियल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं, सब यही मानते हैं कि टीना आहूजा उनकी बड़ी बेटी है लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे की उनकी सबसे पहली संतान जो कि एक बेटी थी|कॉमेडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनेता गोविंदा ने 1986 से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। गोविंदा एक अच्छे एक्टर के अलावा डांसर, कॉमेडियन और पॉलिटिशियन भी रह चुके हैं।
ऋषिकेश मुखर्जी के अस्सिटेंट डायरेक्टर आनंद सिंह की साली सुनीता से गोविंदा की मुलाकात हुई। तब सुनीता गोविंदा के प्यार में पड़ चुकी थी। 11 मार्च 1987 को दोनों विवाह के बंधन में बंध गए। शादी होने के तक तो उनकी लाइफ बड़े ही अच्छी थी लेकिन इसके बाद उन्हें जो झटका लगा वो सबसे तगड़ा झटका था. हम जिस दुख की बात कर रहे है वो था उनकी बेटी की मृत्यु होना, जी हां दुनिया की नजरों में तो टीना आहूजा (नर्मदा) ही उनकी बड़ी बेटी है लेकिन ऐसा नहीं है ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि गोविंदा ने अपनी पहली संतान को खो दिया था 4 माह की उम्र में ही उनकी पहली बेटी की मृत्यु हो गयी थी|
गोविंदा के दो बच्चे हैं उनकी बड़ी बेटी टीना (नर्मदा) और उनके छोटे बेटे है यशवर्धन हैं। गोविंदा अपने दोनों बच्चों को लेकर बेहद जागरूक हैं। उनकी बेटी ‘नर्मदा’ बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं और वे चाहते हैं कि नर्मदा का डेब्यू सलमान-खान की किसी फ़िल्म से हो।
वे अपने बेटे यशवर्धन पर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं डालना चाहते। उनका कहना है कि उनका बेटा अभी छोटा है और उसे जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना होगा वे हमेशा उसके फैसले की इज़्ज़त और सहयोग करेंगे।