अब ना कोई फोन कॉल, ना होगी देरी…. दिल्ली में बस पैनिक बटन दबाते ही पहुंची पुलिस

दिल्ली पुलिस हर दिन नए बदलाव करती नजर आ रही है। जिसके तहत लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा पुख्ता किया जा रहा है। ऐसे में अब दिल्ली पुलिस आधुनिकता की तरफ अग्रसर होते हुए नई तकनीकी का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। जिसके तहत पुलिस को फोन करने की बजाए पैनिक बटन दबाते ही पुलिस स्वय आप तक पहुंच जाएगी। बता दें कि यह पैनिक बटन तत्काल ही पीड़ित को पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े होने के कारण समय रहते मदद पहुंचाने में मददगार साबित होंगे। 

197 बस क्यू शैल्टरों पर लगेंगे पैनिक बटन

एनडीएमसी ने आपराधिक मामलों में शिकार लोगों की मदद और अपराधियों को पकड़वाने के लिए बस क्यू शैल्टरों पर पैनिक बटन लगाने की शुरूआत कर दी है। जिसके अंतर्गत 197 बस क्यू शैल्टरों में पैनिक बटन लगाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में कई शैल्टरों में तो इन बटनों को लगा भी दिया गया है। हालांकि अभी इन बटनों ने काम करना शुरू नहीं करा है। 

बटन दबाते ही मिलेगी मदद

एनडीएमसी अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की मंजूरी मिलने के बाद पहले 4 पैनिक बटन ट्रायल के तौर पर चालू कर दिए जाएगें। जो कंट्रोल रूम नंबर के साथ जोड़े जाएंगे। बटन के दबाते ही कॉल आपके पास के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर होकर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी तक पहुंचेगी, जहां से समय रहते ही आप बात कर सकेंगें। पैनिक बटन के बॉक्स में बात करने व सुनने की भी व्यवस्था है।

बेवजह इस्तेमाल करने वालों पर लगेगा जुर्माना

पैनिक बटन एनडीएमसी कंट्रोल व कमांड सेंटर के साथ भी जोड़े जाएंगे, जिससे घटनास्थल व पीड़ित की जानकारी मिलेगी। दूसरी ओर एनडीएमसी इन पैनिक बटन का दुरुपयोग को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पैनिक बटन का बेवजह इस्तेमाल करने वालों को भी दबोचा जा सकेगा, व जुर्माना भी लगाया जाएगा।

4 साल पहले भी लगाए गए थे बटन

एनडीएमसी ने 4 साल पहले भी कई जगह स्मार्ट पोल पर पैनिक बटन लगाए थे, लेकिन किसी कारणों के चलते यह चालू नहीं हो पाए थे। इन पोल पर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, वाई-फाई और वायु प्रदूषण को मापने के उपकरण भी लगे है।

55 स्मार्ट पोल पर लगे हैं पैनिक बटन

नई दिल्ली में 55 स्मार्ट पोल पर पैनिक बटन लगे हुए हैं, लेकिन बस क्यू सेल्टरों पर लगे पैनिक बटन को चालू करने में एनडीएमसी किसी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। वह इन बटनों के चालू करने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली पुलिस से संपर्क करेगी। बताया जा रहा है कि पैनिक बटन का ट्रायल अगले माह शुरू हो जाएगा।