
यूँ तो बॉलीवुड के ऐसे कई विलेन है जो आज भी लोगो के दिलो पर राज करते है, लेकिन यदि बॉलीवुड के सफल विलेन की बात की जाए तो उसमे अमरीश पूरी जी का नाम जरूर शुमार होता है. इसमें कोई शक नहीं कि अमरीश पूरी जी ने हर बार अपने जानदार अभिनय से अपने विलेन के किरदार में भी भरपूर जान डाली है. यही वजह है कि उनके द्वारा निभाया गया मोगेम्बो का किरदार आज भी लोगो को बखूबी याद है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमरीश जी का जन्म 1932 में जालंधर पंजाब में हुआ था. यहाँ तक कि उनकी शादी भी फिल्मो में आने से पहले ही हो गयी थी. ऐसे में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में की थी.
हालांकि अमरीश जी बॉलीवुड में हीरो बनने के लिए आये थे, लेकिन लोगो ने उन्हें खलनायक के रूप में ज्यादा पसंद किया. जी हां शायद उन्होंने भी ये नहीं सोचा था कि वो हीरो के किरदार में नहीं बल्कि विलेन के किरदार में इतने प्रसिद्ध हो जायेंगे. वैसे आपको बता दे कि अमरीश जी ने अपने फ़िल्मी करियर में करीब चार सौ से ज्यादा फिल्मो में काम किया था और इनमे से ज्यादातर फिल्मो में उन्होंने विलेन का ही किरदार निभाया था.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इनका किरदार इतना ज्यादा दमदार होता था कि लोग असल जिंदगी में भी इन्हे देख कर डर जाते थे. इनकी मशहूर फिल्मो में घातक, कोयला, मिस्टर इंडिया, दामिनी, करन अर्जुन और गदर जैसी कई फिल्मे शामिल है. बरहलाल अमरीश जी की एक बेटी भी है, जो फ़िलहाल फिल्मो से दूर है. मगर देखने में बेहद खूबसूरत है और किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगती है. बता दे कि उनका नाम अमृता पूरी है. इसके इलावा हाल ही में उन्होंने ग्रेजुएशन भी पूरा किया है.
ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जब वो बॉलीवुड में एंट्री करेगी, तब उन्हें अपने पिता जैसी कामयाबी मिलती है या नहीं.