
वो कहते हैं न कि समय के साथ साथ सबकुछ बदल जाता है वहीं आज जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो भी कुछ ऐसा ही है। आपने कई ऐसे सितारों के बारे में सुना होगा जो भले ही एक जमाने में काफी मशहूर हुआ करते थें लेकिन वहीं आज के समय में वो सितारा गुमनामी के अंधेरे में जी रहा है। बॉलीवुड में आपको ऐसे सितारों की भरमार मिल जाएगी जो कि कभी सफलता के शिखर पर खड़े थे तो आज बॉलीवुड की चमक-दमक और ग्लैमरस लाइफ से दूर हो गए हैं। आज हम उन्हीं में एक खास एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जो अपनें बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती थी उनका नाम है योगिता बाली।
वैसे तो ये रिश्ते में गीताबाली की भांजी हैं लेकिन फिल्मों में वैसा कमाल नहीं दिखा पाईं, जो गीता ने हासिल किया था। योगिता बाली का गीता बाली से रिश्ता होने की वजह से उन्हें सन 1971 में बनी फिल्म ‘परवाना’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्मी पर्दे पर अभिनय किया और दूसरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया। करियर के शुरुआती दौर में फिल्म निर्देशकों ने योगिता को सेक्स सिम्बल के रूप में प्रस्तुत किया था। उनसे शारीरिक प्रदर्शन करवाए गए। गाने गवाकर रोमांस कराया गया।

वैसे इनका फिल्मों में जलवा कुछ अलग ही था दरअसल योगिता के खुबसूरती के कारण किशोर कुमार जैसे दिग्गज गायक भी उनके हुस्न में गिरफ्तार हो गए थें वहीं उन्होंने शादी भी की लेकिन कुछ ही समय बाद तलाक भी हो गया। योगिता की पति किशोर की रोजाना खटपट से गृहस्थी की गाड़ी ठीक से स्टार्ट भी नहीं हो पाई थी कि पंक्चर हो गई। उसी दौरान मिठुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में धूमकेतु की तरह उभरे। उन्हें लंबूजी और अमिताभ जैसी कदकाठी के होने से सेकण्ड अमिताभ मान लिया गया था। मिठुन के साथ योगिता की फिल्म ख्वाब (1980) की शूटिंग चल रही थी। मिठुन अपनी पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को तलाक दे चुके थे।
उन्हें भी एक अदद बीवी की सख्त जरूरत महसूस हो रही थी। दोनों ने अपने भावी जीवन के ख्वाब साथ-साथ देखे और शादी करने का मन बना लिया। किशोर कुमार से तलाक लेने के एक साल बाद 1979 में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से शादी की। किशोर ने योगिता से छुट्टी पाई और योगिता ने सेकण्ड हेंड पति मिथुन को अपना सेकंड हैसबैंड बनाना स्वीकार कर लिया।
उनसे इन्हें 4 बच्चे महाक्षय चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती, उषमय चक्रवर्ती और नमाषी चक्रवर्ती हुए। योगिता के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती का पहले नाम मिमोह चक्रवर्ती था, जिसको उन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद बदलकर महाक्षय चक्रवर्ती किया। कहा जाता है कि मिथुन और योगिता में भी आपस में नहीं बनती, लेकिन बच्चों की खातिर वे एक ही छत के नीचे रहते हैं।
