आदिल खान-सादिया की फिल्म ‘शिकारा’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने दिए ये रिएक्शन्स

फिल्ममेकर विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ रिलीज हो गई है। इसमें आदिल खान और सादिया मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी उन हजारों कश्मीरी पंडितों पर है जिन्हें आतंक का शिकार होने के बाद कश्मीर छोड़ना पड़ता है। उन्हें उम्मीद थी कि वे जल्दी ही अपने घरों में दुबारा से उसी तरह रह पाएंगे, जैसे दशकों से रहते आए थे।

उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए संसद में शोर मचेगा, लेकिन उनके पक्ष में कहीं से कोई आवाज नहीं उठी। तब से लेकर अब तक 30 साल बीत गए, आज भी वे अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं। कई कश्मीरी पंडित अपने घर में फिर से रहने की आस अपने सीने में दबाए दुनिया से विदा भी हो गए हैं। फिल्म के रिव्यू की अगर बात करें तो वह शानदार रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए पढ़ें ट्विटर अपडेट…