इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD weather Report Today: तमिलनाडु में बीते 26 नवंबर को आए निवार चक्रवात (Cyclone Nivar) के बाद लोगों को अब दक्षिण भारत में भारी बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में बताया गया है कि तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुदुचेरी (Puducherry), केरल (Kerala) और तटीय आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में अगले चार दिन भारी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. 

सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है Safety measures
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते दक्षिण भारत के एक बड़े भूभाग में भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि सरकार ने 200 से ज्यादा नौकाओं की सुरक्षित वापसी के लिए कदम उठाए हैं. यह नौकाएं गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के काम में लगी हुई हैं. इसमें तटरक्षक बल की मदद भी ली गई है. अभी तक कुल 218 नावों में से आठ सुरक्षित रूप से वापस आ गई हैं.

इन राज्यों से मांगी गई है मदद Help from Kerala, Karnataka, Goa and Lakshadweep
मंत्री ने कहा कि केरल, कर्नाटक, गोवा और लक्षद्वीप में अधिकारियों से रिक्वेस्ट किया गया है कि वे अपने मछली पकड़ने वाले बंदरगाह में तमिलनाडु की नौकाओं की परमिशन दें और उन्हें मदद करें. दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के नजदीक के क्षेत्रों में शनिवार को निम्न दबाव का क्षेत्र एक चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में स्टैबलिस्ड हो गया है.

यहां हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें Light to moderate rain or thunder showers
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और यह बारिश राज्य में 3 दिसंबर तक और केंद्र शासित प्रदेश के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 1 दिसंबर तक जारी रह सकता है. बुलेटिन में कहा गया है कि धीरे-धीरे अगले चार दिनों में ज्यादातर हिस्सों में बारिश होनी शुरू हो जाएगी.

तमिलनाडु के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी Heavy to very heavy rainfall in Tamil Nadu
1 दिसंबर को, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और कन्याकुमारी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दिन, तिरुअनवेई और रामनाथपुरम सहित दक्षिणी जिलों में बेहद भारी बारिश हो सकती है और उसके अगले दिन, उन्हीं इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

रेड और ऑरेज अलर्ट जारी Red and Orange alerts issued
भारतीय मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसमें मछुआरों को समुद्र में उतरने से मना किया जाता है. केरल में, इडुक्की जिले के लिए एक रेड अलर्ट लगाया गया है और मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने से रोक दिया गया है. 2 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठानमथिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और उसी दिन अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कंट्रोल रूम नंबर जारी Control room number issued
कन्याकुमारी और तूतीकोरिन जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं जिनके नंबर क्रमशः 04651-226235, 04612320458) और 044-29530392 हैं. यह नंबर 24×7 काम कर रहे हैं.