
हिन्द फिल्म इंडस्ट्री में तब्बू एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनके एक्टिंग की लोग दाद देते नहीं थकते हैं. एक्टिंग के मामले में तो तब्बू नंबर वन हैं लेकिन अगर इनके प्रोफेसनल लाइफ से अलग इनकी पर्सनल लाइफ ली बात करें तो लोगों को मन में एक सवाल जरूर उठता है की आखिर तब्बू ने शादी क्यूँ नहीं की. आपके मन में भी तब्बू को लेकर ये सवाल कभी ना कभी जरूर उठे होंगे. आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे, आप भी जानने को जरूर उत्सुक होंगे की आखिर तब्बू ने अब तक शादी क्यूँ नहीं की.
इस बात को जानने के लिए सभी उत्सुक होंगे की आखिर 47 साल की इस अदाकारा ने क्यूँ आज तक शादी नहीं की. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले तब्बू को वैसे तो लोग एक सशख्त अभिनेत्री का तौर पर जानते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की रियल लाइफ में तब्बू बहुत ही बबली और चार्मिंग इंसान हैं. ब्यूटी विद मंद की परफेक्ट कॉम्बिनेशन तब्बू से अक्सर उनकी शादी को लेकर लोग सवाल करते रहते हैं लेकिन वो हमेशा ताल देती थी. अभी हाल ही में तब्बू ने इस राज पर से पर्दा उठाते हुए एक मशहूर एक्टर का नाम लिया है और ये बताया है की यहीं हैं वो जिनकी वजह से आज तक उन्होनें शादी नहीं की.
तब्बू ने हाल ही में एक इंलिश न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में ये बताया है की उन्होनें बॉलीवुड के मशूए एक्टर अजय देवगन की वजह से अबतक शादी नहीं की. तब्बू ने बताया की वो और अजय एक दुसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, दरअसल तब्बू के चाचा मुंबई के जिस बिल्डिंग में रहते थे उसी में अजय भी अपनी फैमिली के साथ रहते थे. तब्बू अक्सर अपने चाचा के यहाँ आती जाती रहती थी और इसी दौरान उनकी मुलाकात अजय से हुई.
तब्बू के चचरे भाई और अजय एक दुसरे के बहुत अच्छे दोस्त थे. तब्बू बताती हैं की अजय और वो एक साथ ही बड़े हुए है और जवानी के दिनों में जब तब्बू कहीं अकेले बाहर जाती थी तो उनके चचरे भाई और अजय दोनों उनका पीछा करते थे ताकि कोई उन्हें रस्ते में परेशान न करें. तब्बू ने कहा की उन्होनें तभी अपनी शादी की जिम्मेदारी अजय को दे दी थी लेकिन अजय आजतक उनके लिए कोई लड़का नहीं ढूंढ पाए और इसलिए वो आज भी कुंवारी हैं.