
बॉलीवुड मूवीज में विलेन के बगैर कहानी एकदम अधूरी मानी जाती है क्योंकि विलन ही एक ऐसा किरदार है जो पूरी फिल्म में जान डाल देता है। आप बॉलीवुड के खतरनाक विलेन प्रेम चोपड़ा के बारे में तो जानते ही होंगे उन्होंने अपनी अदाकारी से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है। जिस प्रकार हीरो की एंट्री पर लोग तालियां हो सीटी बजाते हैं उसी प्रकार प्रेम चोपड़ा की एंट्री पर भी लोग तालियां बजा करते थे। क्योंकि उनकी एक्टिंग इतनी दमदार हुआ करती थी कि लोग बिना तारीफ किए नहीं रह पाते थे और उनके अभिनय की बहुत चर्चा होती थी।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रेम चोपड़ा ने बॉलीवुड पर बहुत लंबे समय तक अपना राज कायम रखा हुआ था, किंतु उसके बाद उन्होंने खुद को फिल्मी दुनिया से लंबे समय के लिए दूर कर लिया और अब वह फिल्मों में नहीं दिखते हैं। वो खुद को यहां से दूर कर चुके हैं।
आज इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि प्रेम चोपड़ा की नातिन देखने में बहुत ही अधिक खूबसूरत है और किसी हीरोइन से कम नहीं है। प्रेम चोपड़ा की नातिन का नाम सांची भल्ला है और इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
वाकई, जो इनको देखें इनका दीवाना हो जाए और बहुत जल्द ही यह बॉलीवुड में अपना कदम रखने वाली है। यह मशहूर टीवी कलाकार विकास भल्ला की बेटी है।
आप सांची भल्ला को सोशल नेटवर्किंग साइट पर देख कर सकते हैं। यहां पर वह काफी लोगों से मिली जुली रहती हैं और अपनी फोटोस डालती रहती है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर सांची भल्ला को लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं और उनके हजारों में फॉलोवर भी है।