
मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपराध की जानकारी छिपाई। यह आरोप एडवोकेट सतीश उके ने लगाया है और इस प्रकरण में उके द्वारा तर्क पूरा किया गया है। लिहाजा अब इस मामले में आरोपी देवेंद्र फडणवीस को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना पड़ सकता है. बता दें कि वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में दाखिल आवेदन पत्र में देवेंद्र फडणवीस ने अपने खिलाफ दर्ज दो आपराधिक मामले छिपाये हैं ऐसा आरोप एडवोकेट सतीश उके ने लगाया है और उन्होंने मांग की है कि इस मामले में उनके खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज किया जाए.
इस शिकायत पर सुनवाई के दौरान शुक्रवार को उके के पक्ष में मौखिक बहस और गवाहों के साक्ष्य दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक जिस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत होगी उसे जवाब के लिए अदालत में पेश होना होगा. इसलिए देवेंद्र फडणवीस को 15 अप्रैल को सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है. लेकिन अगर वे काम में व्यस्त हैं तो उनके वकील पैरवी कर सकते हैं।