
नई दिल्ली : एक्ट्रेस मौनी रॉय और अली गोनी का नया सॉन्ग ‘जोड़ा’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में मौनी रॉय और अली गोनी के अंदाज को पसंद भी किया जा रहा है. अब मौनी रॉय ने अपने म्यूजिक वीडियो के बिहाइंड द सीन एक वीडियो को शेयर किया है. इसमें मौनी रॉय को लाल लहंगे में देखा सकता है, और वह डांस करती नजर आ रही हैं. शाम का समय है और मौनी मस्ती में झूमती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
मौनी रॉय का सॉन्ग ‘जोड़ा’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में उनके साथ अली गोनी नजर आए हैं. यह सॉन्ग यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग को अफसाना खान ने गाया है जबकि मनिंदर कैली ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इसका म्यूजिक जतिंदर शाह ने दिया है. यह सॉन्ग 11 अक्तूबर को रिलीज हुआ था और इसे अभी तक 77 लाख बार देखा जा चुका है. इस तरह यह सॉन्ग ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है.
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ है. ‘जोड़ा’ से पहले मौनी रॉय का सॉन्ग ‘दिल गलती कर बैठा’ रिलीज हुआ था, जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया था. मौनी रॉय को नागिन सीरियल से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने शिवन्या का किरदार निभाया था.