
फखरपुर/बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसेंडी के कोरीन पुरवा में बहन के घर शादी समारोह में आई महिला से नाराज पति ने पहले पत्नी से मारपीट की उसके बाद पत्नी को पटक कर दांत से नाक काट डाली रक्त संचित महिला वही पड़ी बेहोश हो गई।बमुश्किल लोगों ने एक दूसरे को छुड़ाया उसके बाद पीड़ित महिला के घर वालों ने घायल महिला को लेकर थाना फखरपुर पहुंचे जहां पर पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फखरपुर थाना क्षेत्र के ही सिरौली कला गांव निवासी रामावती पत्नी हरिराम जो अपने बहन के शादी में कोरिनपुरवा आई हुई थी।
कल बारात आई थी।आज सुबह बहन की विदाई थी महिला ने बताया पति हरिराम आए दिन हमारे साथ मारपीट किया करता था।आज भी सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया लेकिन पति का गुस्सा सातवें आसमान पर था पति हरी राम ने आव देखा न ताव पत्नी को उठाकर जमीन पर पटका और दांतों से ही अपनी पत्नी की नाक को काट दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच चुका है।एसओ वेदप्रकाश शर्मा ने बताया महिला को प्रथम दृस्टिय हॉस्पिटल भेजा गया है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।