एससी सीट पर भी रोमांचक हुआ पंचायत चुनाव का मुकावला, सामान्य वोट तय करेगा चुनाव का सफर

भास्कर न्यूज

जंगबहादुर गंज-खीरी।पंचायत में जैसे जैसे माहौल चुनावी गर्मी पकड़ रहा है वैसे ही प्रत्याशियों की भागदौड़ और मेहनत तेज होती जा रही है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने दावे और वादों का पिटारा लिए घूम रहे हैं किस करवट ऊंट बैठता है यह तो 2 मई को ही पता चलेगा फिलहाल वोटर असमंजस की स्थिति में है कई प्रत्याशी जिनकी कोई संभावना नहीं थी एकदम से मैदान में आ गए कुछ लोग जो ताल ठोक रहे थे जब समीकरण विपरीत लगा तो मैदान छोड़कर चले फिलहाल जे बी गंज के पूर्व प्रधान बरम्बाबा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा उसके बाद चुनावी हलचल और तेज हो गई है चुनावी पंडितों की मानें तो मुकाबला त्रिकोणी होगा।लोगों की माने तो बरम्बाबा के समर्पित प्रत्यासी लेखराज और डॉक्टर चेतराम ,विपिन वर्मा में टक्कर देखने को मिल सकती है।प्रयागदत्त हंस व रज्जन भी चुनावी मैदान में पूरी क्षमता के साथ उतरे है।

पसगवां ब्लाक के जंगबहादुर गंज में सामान्य सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता था लेकिन इस बार सल्लिया की एससी सीट होने पर पुराने प्रत्याशीओ ने मैदान छोड़ दिया है जिससे नए प्रत्यासी मैदान में उतरे है।जिनमे नए चहरे चेतराम डॉक्टर ,विपिन वर्मा व प्रयागदत्त हंस रामदयाल सहित करीब 17 एससी प्रत्यासी मैदान में उतरे है।जिसमे सभी प्रत्यासियो में सबसे ज्यादा बरम्बाबा समर्पित प्रत्यासी लेखराज प्रत्याशीओ पर भारी पड़ते नजर आ रहे है।एससी प्रत्यासी ज्यादा होने की बजह से एससी बोटर आपस मे कटते नजर आ रहे ह।और सामान्य बोटर की नजर उसपर होगी जो मैदान को फतह करने की कोशिश करेगा। लोगो की माने तो मुकावला त्रिकोणी हो सकता है।जिधर सामान्य वोट जाएगा उसकी जीत की रास्ता आसान होगी । फिलहाल देखना यह है इस बार सल्लिया का प्रधान पद किसके पल्ले में जाता है।चिन्ह मिलने के बाद शोशल मीडिया पर बरम्बाबा उर्फ दयाशंकर का ट्रेंड चलता नजर आया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें