कटड़ा से डिब्रूगढ़ तथा जम्मू तवी से न्यूजलपाई गुड़ी के लिए आज चलेंगी दो विशेष ट्रेन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली (हि.स.)। रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से डिब्रूगढ़ तथा जम्मूतवी से न्यू् जलपाईगुड़ी के लिए मंगलवार को दो विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04670 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-डिब्रूगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी 27 जून को श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा से दोपहर 01.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात्रि 08.45 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जं., सनेहवाल, अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोरखपुर जं., सिवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगडिया जं., नौगछिया, कटिहार जं., न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बंगईगांव, रंगिया जं., रंगापारा नॉर्थ तथा नॉर्थ लखीमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04668 जम्मू तवी-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल रेलगाड़ी 27 जून को जम्मूतवी से सांय 03.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जं., सनेहवाल, अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोरखपुर जं., सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी जं., बेगूसराय, खगड़िया जं., नौगछिया, कटिहार जं., बरसाई जं. तथा किशनगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें