
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी के बारे में कौन नही जानता है? सभी बड़े ही अच्छे से जानते है और ये मानते भी है कि ये जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी है जिसे जितना सराहा जाए उतना ही कम है. सभी लोग उन्हे लेकर के काफी ज्यादा उत्साहित भी नजर आ रहे थे लेकिन इसी बीच कुछ और नजर आया जिसे देखकर के आप खुद भी कहेगे कि शायद आज की तारीख में जो कहानी है वो कुछ और ही हो सकती थी. आपको शायद मालूम नही होगा कि अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय से मिलने से पहले करिश्मा कपूर से प्यार करते थे और उससे शादी भी करना चाहते थे. सब कुछ ठीक चल रहा था.
कहा तो ये भी जाता है कि दोनों की सगाई हो चुकी थी लेकिन उन दिनों में अभिषेक बच्चन का करियर बिलकुल ही बर्बाद हो चुका था. उनकी फिल्मे एक के बाद एक फ्लॉप होने लगी और ऐसी स्थिति में करिश्मा कपूर की माँ बबिता को ये बात चुभ गयी और सोचने लगी अगर उनका दामाद फ्लॉप एक्टर हुआ तो उनकी बेटी का क्या होगा?
इसके बाद उन्होंने अभिषेक बच्चन से रिश्ता तोड़ दिया और फिर माँ के कहने पर करिश्मा कपूर ने भी अभिषेक बच्चन से सारे के सारे रिश्ते नाते खत्म कर दिये. अब अभिषेक को अकेला छोड़ दिया गया और करिश्मा अपने करीयर पर फोकस करने लगी लेकिन इसके बाद अभिषेक की जिन्दगी में ऐश्वर्या आयी और दोनों की शादी हुई. इस शादी का गवाह पूरा हिन्दुस्तान हुआ और ऐश बच्चन परिवार की बहू बनी.
सब कुछ बहुत ही सही चला और आज अभिषेक काफी खुशहाल जिन्दगी जी रहे है और शायद इसलिए ही कहा जाता है कि जो कुछ भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है और अभी हाल ही में भी ऐसा ही देखने को मिला है.