
बांदीपोरा । उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। आईईडी मिलने के बाद क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है।
#WATCH बम निरोधक दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले में बड़ियारा और कंबाथी गांव क्षेत्र के बीच बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर पाए गए IED को निष्क्रिय किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
(सोर्स: इंडियन आर्मी) pic.twitter.com/0xP50ePXOM
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अस्तांगू इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने बांदीपोरा-सोपोर सड़क पर गश्त के दौरान 16 किलो वजनी आईईडी के साथ दो गैस सिलेंडर लगे देखे। आईईडी देखते ही सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया।
सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और जल्द ही आईईडी को निरस्त कर दिया जाएगा। आईईडी मिलने के बाद सड़क पर आवाजाही रोक दी गयी है। आईईडी निरस्त करने के बाद आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा।