
कॉन्ग्रेस पार्टी में अब एक नया विवाद खड़ा हो गया और ऐसा विवाद हुआ है जिसने कांग्रेस के लीडर तक को हिला कर रख दिया है जी हाँ मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा के कॉन्ग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला इंदौर के महिला थाने में एक युवती ने दर्ज करवाया है.युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झाँसा देकर उसके साथ रेप किया गया है.आरोपित करण मोरवाल उज्जैन के युवा कॉन्ग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत करण मोरवाल पर मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है
टीआइ ज्योति शर्मा के मुताबिक कैट रोड़ निवासी 28 वर्षीय युवती ने करण पुत्र मुरली मोरवाल के खिलाफ डीआइजी मनीष कपूरिया को शिकायत दर्ज करवाई थी. शुक्रवार को पीड़िता के बयान और मेडिकल करवाया गया. उसने बताया कि वह पिछले वर्ष दिसंबर में स्थानीय चुनाव के दौरान करण से मिली थी. दोनों की दोस्ती हो गई और करण फोन व वॉट्सएप पर बात करने लगा. उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा. पीड़िता द्वारा इन्कार करने पर इसी वर्ष 14 फरवरी को उससे मिलने आया और बायपास स्थित होटल में ले गया. यहां उसने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे उसे होश नहीं रहा

इस पूरे मामले में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल व उनके बेट करण मोरवाल की तरफ से भी इंदौर पुलिस महानिरीक्षक को एक लिखित में आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं, क्योंकि युवती खुद करण मोरवाल पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी और पूर्व में युवती ने उसे झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी. इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई है.