कानपुर में ट्रिपल मर्डर से मची खलबली, घर में मिला दंपति और बच्चे का शव

कानपुर में ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घर में दंपति और एक बच्चे का शव मिला है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुसिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.

कानपुर: महानगर में ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घर में दंपति और एक बच्चे का शव मिला है. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुसिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. घटना कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र की है. 

प्रोविजन स्टोर चलाने वाले प्रेम किशोर, उसकी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है. आज सुबह घर में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और साक्ष्य जुटा रही है. 

कानपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. शुक्रवार देर रात सपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी तो वहीं आज सुबह एक बार फिर ट्रिपल मर्डर से पूरे शहर को दहला दिया.