कान का दर्द ना कर दे जीना बेहाल, ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे आराम

अक्सर देखा जाता हैं कि कभीकभार अचानक ही कान में दर्द होने लगता हैं जिसके कई कारण हो सकते हैं। यह दर्द जब असहनीय हो जाता हैं तो रह पाना बहुत मुश्किल होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो इस असहनीय पीड़ा से निजात दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,ear pain,ear pain remedies,home remedies ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कान दर्द की समस्या, घरेलू उपचार,

कान की सिकाई करें

कान में दर्द होने की स्थिति में आपको ईयरबड इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आपके कान में तेज दर्द है तो हॉट पैड से कान की सिकाई करें। ऐसे पैड आपको मेडिकल पर या ऑनलाइन भी मिल जाएंगे। अगर हॉट पैड भी उपलब्ध ना हों तो एक कॉटन का बड़ा हैंकी लें और गैस पर तवा गर्म कर लें। अब हैंकी की कई तह बनाकर उसे गर्म तवे पर कुछ सेकेंड्स हीट होने दें और फिर कान के आस-पास और गले की सिकाई करें। यह सिकाई 20 मिनट से ज्यादा ना करें। इससे आपको तुरंत राहत महसूस होगी।

कोल्ड पैड का यूज भी है फायदेमंद

ऐसा नहीं है कि केवल हॉट पैड की सिकाई ही कान के दर्द में राहत देती है। बल्कि कोल्ड पैड की सिकाई भी आपको इस परेशानी में आराम दे सकती है। घर के फ्रीज से आइस क्यूब्स लें और इन्हें एक पॉली में रखकर कॉटन के कपड़े या टॉवेल में लपेट लें। अब कान के पास और कान के नीचे के एरिया पर इससे 20 मिनट तक सिकाई करें। आपको लाभ होगा।