काम की खबर : बुजुर्गों की हेल्थ पॉलिसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना वायरस महामारी के दौर में स्वास्थ्य के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है, जिसके बाद लोगों का ध्यान हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ गया है।बुजुर्गों की अपेक्षा कम उम्र के लोगों के लिए हेल्थ पॉलिसी लेने में कोई भी दिक्कत नहीं आती है।वहीं अगर आप अपने माता-पिता के लिए बेहतर हेल्थ पॉलिसी का चयन करने जा रहे हैं तो कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।आइए पूरी खबर जानते हैं।वेटिंग पीरियड

वेटिंग पीरियड की जांच जरूर करें

हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले वेटिंग पीरियड की जांच जरूर करें, क्योंकि बीमारी का कोई भी भरोसा नहीं होता है।बता दें कि पॉलिसी खरीदने के बाद कंपनी की तरफ से वेटिंग पीरियड दिया जाता है, जिसके अंदर क्लेम नहीं किया जा सकता।बीमा कंपनियों का वेटिंग पीरियड कम से कम 15 दिनों से लेकर 90 दिनों तक का हो सकता है।इसलिए माता-पिता के लिए ऐसी हेल्थ पॉलिसी का चयन करना चाहिए, जिसमें वेटिंग पीरियड कम से कम हो।जानकारी

पॉलिसी में क्या-क्या मिल रहा है चेक करें

हेल्थ पॉलिसी चुनने से पहले इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि, बीमा कंपनी की तरफ से क्या-क्या सुविधा दी जा रही है। हार्ट समस्या, कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर बीमारियों के लिए पेमेंट की शर्त नहीं होनी चाहिए।बुजुर्गों के लिए पॉलिसी में एयर एम्बुलेंस, डे केयर, OPD जैसी सुविधाएं भी होनी चाहिए।इसके अलावा पॉलिसी में 70 साल की अधिकतम सीमा नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कुछ बीमा कंपनी अधिकतम उम्र के बाद रिन्यू नहीं करती है।बीमारी

पुरानी बीमारियों को छुपाएं नहीं

कई बीमा कंपनियां ऐसी होती हैं, जो गंभीर बीमारियों पर कवरेज प्रदान नहीं करती है।ऐसे में हेल्थ पॉलिसी लेने से पहले इस बात को जरूर चेक कर लें, कि क्या आपकी पुरानी बीमारी या गंभीर बीमारी पर कवरेज मिल रहा है या नहीं।दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बीमारी छुपाए जाने के बाद बीमा कंपनी क्लेम नहीं देती हैं।इसलिए बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय इन बातों की ध्यान जरूर रखना चाहिए।जानकारी

हेल्थ इंश्योरेंस में टैक्स लाभ

हेल्थ पॉलिसी में माता-पिता के स्वास्थ्य के अलावा टैक्स लाभ की भी सुविधा पा सकते हैं। आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80D के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए 50,000 रुपये तकी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें