
मुंबई: मुंबई (Mumbai) में आज सुबह 9 बजे के करीब गोरेगांव पूर्व में संतोष नगर फिल्म सिटी (Film City) रोड पर एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की कार को एक व्यक्ति ने रोक लिया और खरी-खोटी सुनाई. राजवीर सिंह नाम का यह व्यक्ति अजय देवगन की कार के सामने आकर खड़ा हो गया और उनकी तरफ इशारा करके चिल्लाने लगा कि वह पंजाब (Punjab) के खिलाफ है. वह किसान आंदोलन (Farmers Movement) का समर्थन न करने पर अजय देवगन को खरी-खरी कह रहा था.
View this post on Instagram
यह वाकया उस समय हुआ जब अभिनेता अजय देवगन फ़िल्म सिटी जा रहे थे. अचानक राजवीर सिंह ने अजय देवगन की कार को रोक लिया और चिल्लाने लगा. इस घटना के वायरल हुए वीडियो में राजवीर सिंह कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि तुम्हें रोटी कैसे पचती है?
पुलिस के मुताबिक राजवीर सिंह ने अजय देवगन की कार 15 मिनट तक रोके रखी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक राजवीर सिंह साल 2014 में डांसर बनने आया था. जब वह इसमें अपना करियर नहीं बना पाया तो वह ड्राइवर बन गया.