
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और कोविड की दूसरी लहर (Covid Second Wave) भी कमजोर पड़ चुकी है। लेकिन कुछ राज्यों में प्रतिदिन दर्ज हो रहे कोरोना के नए मामलों ने चिंताएं भी बढ़ा दी है। इन नए मामलों को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाएं बढ़ गई है।
दरअसल, अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाओं के बीच बीते 24 घंटों में केरल में दर्ज कोरोना के नए मामलों से चिंताएं बढ़ गई है। केरल में बीते 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 31 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि केरल का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट यानी टीपीआर 19.03 फीसदी है। पिछले तीन महीने में एक दिन में रिकॉर्ड यह सबसे अधिक केस है।
इससे पहले बीते दिन मंगलवार को केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 24,296 नए मामले सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक मामले केरल व अन्य कुछ राज्यों में दर्ज किए जा रहे हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने एक बयान में कहा कि अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन रहने वाले लोग कोरोना के सभी दिशानिर्देशों का सही से पालन करें।
देश में टीकाकरण 60 करोड़ के पार
बता दें कि देश में अब तक 60 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश ने कोविड -19 टीकाकरण का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के खिलाफ 58.07 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान को पढ़ते हुए उन्होंने कहा “भारत सरकार (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 58.07 करोड़ (58,07,64,210) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 51,48,970 खुराक पाइपलाइन में हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 3.62 करोड़ से अधिक (3,62,24,601) शेष और अप्रयुक्त कोरोनावायरस वैक्सीन शॉट अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
पिछले 24 घंटों में 37 हजार से अधिक नए मामले दर्ज
आपको बता दें कि पूरे देश में 24 घंटों में कोरोनवायरस के 37,593 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 648 नए लोगों की मौत हुई है, इसके साथ ही देश में अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गया है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गया है, इसमें से 3,22,327 सक्रिय कोविड-19 मामले शामिल हैं। वहीं, एक दिन में 34,169 मरीज ठीक हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,17,54,281 हो गई। इसके साथ ही रिकवरी रेट 97.67 फीसदी हो गया है।