कोरोनावायरस पहुंचा भारत केरल में सामने आया पहला मामला

कोरोनावायरस ने चीन में हाहाकार मचा रखा है। वहां अब तक 170 लोगों की जान जा चुकी है। अब यह वायरस भारत पहुंच गया है। केरल के एक छात्र की इस वायरस की चपेट में होने की पुष्टि हो गई है। वह चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ता है और अपने घर लौटा था। उसकी हालत स्थिर है और उसपर करीबी से निगरानी रखी जा रही है। वहीं त्रिपुरा के एक व्यक्ति की मलेशिया में मौत हो गई है।

कोरोनावायरस की आशंका के मद्देनजर राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में जिन तीन मरीजों को भर्ती किया गया था उनकी रिपोर्ट नकारात्मक आई है। रिपोर्ट में किसी भी मरीज के अंदर कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। अस्पताल में भर्ती तीन में से एक मरीज गाजियाबाद निवासी थी जबकि बाकी दो दिल्ली के ही निवासी हैं।
ये तीनों हाल ही में चीन से लौटकर आए हैं और इनकी तबियत खराब थी। डॉक्टरों के अनुसार शुक्रवार तक तीनों मरीजों की रिपोर्ट पुणे स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला से आनी थी जो गुरुवार को ही आ गई है। रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।त्रिपुरा के शख्स की मलेशिया में मौत

त्रिपुरा के परिवार ने दावा किया है कि कोरोनावायरस के कारण उनके परिवार के सदस्य की मलेशिया में मौत हो गई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपात बैठक बुलाई है।तिब्बत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने की खबर

तिब्बत में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि होने की खबर है। तिब्बत में पहला मामला तब सामने आया जब चीन के हुबेई प्रांत के 34 साल के एक व्यक्ति ने तिब्बत की यात्रा के दौरान बीमार पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक