कोरोना : गुजरात में 13804 नए मरीज, इतने मरीजो ने तोड़ा दम

अहमदाबाद. प्रदेश में कोरोना का कहर बरपाना जारी है। इस संक्रमण के चलते अब तक छह हजार से अधिक मौत हो गईं। प्रदेश में एक लाख से अधिक मरीज एक्टिव हैं। शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही नए मरीजों की संख्या 13804 हो गई जबकि 142 की मौत भी हो गई। नए मामलों में सबसे अधिक साढ़े पांच हजार के करीब अहमदाबाद जिले के हैं। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 467640 हो गए हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को पूरे हुए 24 घंटे में जिन 142 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है उनमें सबसे अधिक 22 अहमदाबाद जिले के हैं। सूरत जिले में 21 की मौत हो गई। इसके अलावा वडोदरा में 16, जामनगर में 14, राजकोट में 13, भावनगर में आठ, साबरकांठा में छह, बनासकांठा में पांच, देवभूमि द्वारका, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़ और महेसाणा जिलों में चार-चार की मौत हो गई। इसके अलावा भरुच में तीन, बोटाद, वलसाड और पाटण में दो-दो तो महिसागर, पंचमहाल, छोटा उदेपुर, अरवल्ली, महिसागर एवं दाहोद जिले में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना काल में अब तक राज्य में 6019 मरीजों की जान चली गई।

अहमदाबाद जिले में सबसे अधिक 5470 मरीज
प्रदेश के अहमदाबाद जिले में एक ही दिन में 5470 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें अहमदाबाद जिले के 5911 हैं। सूरत जिले में 2817, राजकोट में 718, वडोदरा में 716, जामनगर में 617, महेसाणा में 476, भावनगर में 302, गांधीनगर में 280, बनासकांठा में 278 तथा कच्छ जिले में 210 मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के सभी जिलों में कोरोना के नए मरीजों में वृद्धि हो रही है। एक ही दिन में 13804 मरीज सामने आए हैं जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं।

एक्टिव मरीज एक लाख के पार, 384 वेंटिलेटर पर

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढऩे के कारण एक्टिव मरीजों की संख्या 100128 हो गई है। इनमेें से 384 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 99744 की हालत स्थिर बताई गई है। एक दिन में 5618 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जिससे अब तक इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 361493 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट भी कम होकर 77.30 फीसदी हो गई है।