गूगल पिक्सल 6 में मिलेगा खास कैमरा फीचर, ‘फेस डिब्लर’ के साथ बेहतर होगी फोटोग्राफी

सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 6 को टीज कर रही है और इससे जुड़े लीक्स भी सामने आ रहे हैं।नई पिक्सल 6 सीरीज में शामिल पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन्स को कंपनी प्रीमियम डिजाइन के साथ लाने वाली है और इनमें कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।पिक्सल 6 में गूगल एक कैमरा फीचर दे सकती है, जिससे फोटो में दिख रही चीजों और लोगों को हटाया जा सकेगा।

मैजिक इरेज कैमरा फीचर के साथ आएंगे डिवाइस

गूगल पिक्सल 6 सीरीज के डिवाइसेज में कंपनी ‘मैजिक इरेज’ नाम का एक नया कैमरा फीचर दे सकती है।XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि नया फीचर गूगल पिक्सल की नई कैमरा ऐप में शामिल होगा, जिसका कोडनेम ‘स्विस’ सामने आया है।रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फीचर एक पोस्ट-प्रोसेसिंग इफेक्ट होगा, यानी कि फोटो क्लिक होने के बाद इससे जुड़े बदलाव किए जा सकेंगे।फोटोग्राफी

‘फेस डिब्लर’ के साथ बेहतर होगी फोटोग्राफी

पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो दोनों में एक और नया फीचर ‘फेस डिब्लर’ नाम से मिल सकता है, जिससे फोटो बलर नहीं होगी।यह फीचर मेन सेंसर से यूजर की कई फोटोज क्लिक करेगा और उन्हें आपस में कंबाइन कर एक HDR इमेज बना देगा।इसके अलावा शार्प इमेजेस क्लिक करने के लिए पिक्सल 6 का कैमरा अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस का इस्तेमाल करेगा।HDR इमेज में चेहरे को डि-ब्लर करने के लिए डिवाइस का TPU फेशियल डीटेल्स का इस्तेमाल करेगा।कैमरा

पिक्सल 6 में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर

गूगल पिक्सल 6 में 8MP और पिक्सल 6 प्रो में 12MP (सोनी IMX663) का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।इसके अलावा रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा सैमसंग GN1 सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल कैमरा सोनी IMX386 सेंसर के साथ मिल सकता है।वहीं, पिक्सल 6 प्रो के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड-ऐंगल ते अलावा 48MP टेलीफोटो लेंस सोनी IMX586 सेंसर के साथ मिलेगा।प्रोसेसर

कस्टम मेड टेंसर चिपसेट के साथ आएगा फोन

नई पिक्सल 6 सीरीज में गूगल कस्टम मेड ओरिजनल ‘टेंसर’ चिपसेट देने वाली है, जिसे कंपनी ने सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है।गूगल CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में कंपनी की अर्निंग्स कॉन्फ्रेंस में भी टेंसर प्रोसेसर का जिक्र किया है। ओरिजनल चिप के साथ गूगल की कोशिश बेहतर और ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस देने की होगी।बता दें, ऐपल, हुवाई और सैमसंग जैसी कंपनियां भी अपने डिवाइसेज में कस्टम-मेड इन-हाउस चिपसेट्स देती हैं।लॉन्च

अगले महीने लॉन्च हो सकती है पिक्सल 6 सीरीज

बीते दिनों सामने आए गूगल पिक्सल डुओ के ऐड में होम स्क्रीन पर ‘ट्यूजडे 19’ लिखा नजर आया है।इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक्सल 6 का लॉन्च 19 अक्टूबर को हो सकता है।रिपोर्ट्स में सामने आया है कि डिवाइस मार्केट में 28 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, ऐसे में इससे पहले डिवाइस का लॉन्च भी तय है।नए डिवाइस कंपनी के लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन एंड्रॉयड 12 के साथ आएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें