छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने गई थी युवती, पुलिस की कार्रवाई के डर से युवक ने ख़ुदकुशी की कोशिश

मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.

इस युवक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ किया था। पीड़िता के थाने में शिकायत दर्ज कराने जाने की सूचना पर युवक ने पुलिस के डर से आत्महत्या का प्रयास किया। युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। इस मामले में वकोला पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सांताक्रूज के वकोला पाइपलाइन इलाके के सिद्धार्थ नगर में हुई. आरोपी दिनेश मर्चेंट यहां रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके में रहते हैं।

पिछले कुछ दिनों से आरोपी पीड़िता का पीछा करता था और उसे देखते ही अश्लील कमेंट करता था और छेड़खानी करता था। गुरुवार को जब पीड़िता घर के बाहर खड़ी थी तो आरोपी तौलिया बांधकर दरवाजे पर आया और बच्ची से अश्लील हरकत की. आरोपी की रोज-रोज की परेशानी से तंग आकर पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी.

इसके बाद पीड़िता के आक्रोशित माता-पिता तुरंत वकोला थाने पहुंचे. जब आरोपी को पता चला कि लड़की पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गई है तो वह डर गया। आरोपी दिनेश ने पुलिस कार्रवाई के डर से घर पर ही फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद आरोपी दिनेश को इलाज के लिए वी.एन. देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में वकोला पुलिस ने दिनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के साथ पोस्को एक्ट की 8 और 12 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी दिनेश मर्चेंट की हालत स्थिर है। उधर, वकोला पुलिस मामले की जांच कर रही है।