जन-जन के आराध्य हैं भगवान श्रीकृष्ण-महंत कृष्णमुनि

हरिद्वार, 6 सितंबर। कनखल स्थित सतगुरू ओमदास ट्रस्ट आश्रम के परमाध्यक्ष महंत कृष्णमुनि महाराज ने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण निष्काम कर्मयोगी, आदर्श दार्शनिक व युगावतार थे। भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश, वासुदेव आदि नामों से भी उनको जाना जाता है। महाभारत युद्ध में श्रीकृष्ण द्वारा श्रीमद्भगवतगीता के रूप में अर्जुन को दिया गया उपदेश सभी समस्त मानवजाति का उद्धार करने वाला गं्रथ है। आश्रम में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समरोह के समापन पर श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत कृष्णुमुनि महाराज ने कहा कि गुणों की भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन एक बड़ी मिसाल रहा है। उनके जीवन से जुड़ी प्रत्येक घटना लोगों को सही राह दिखाने का काम करती है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सभी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण संदेश देते हैं कि धर्म ही सब कुछ है। प्रत्येक व्यक्ति को धर्म का पालन करते असहायों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति धर्माचरण करते हुए दान, तपस्या, सत्य-भाषण और माता पिता की सेवा करते हैं। उन पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं तथा परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म व संस्कृति का पालन करते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान करें। गंगा में किसी प्रकार का कचरा ना फेंके। दूसरों को भी गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाने में सहयोग के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के समापन उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मेरठ के खालिदपुर से आए प्रधान आदेश कुमार, मांगेराम, सती, जगपाल, राजीव खेड़ाजट, विकास टिकोला आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें