
आज आपको एक किस्सा बताते हैं। बात काफी पुरानी है और सदी के महानायक की है। अपने संघर्ष के दिनों में नौकरी न मिलने से अमिताभ बच्चन काफी निराश हो गए थे। एक बार उन्होंने अपने पिता से पूछ लिया था कि उन्हें पैदा ही क्यों किया? बिग बी के इस सवाल ने हरिवंश राय बच्चन को परेशान कर दिया। बच्चन कवि थे, इसलिए उन्होंने जवाब भी कविता में ही दिया।
वो कविता थी-
“जिंदगी और जमाने की कशमकश से घबराकर मेरे बेटे मुझसे पूछते हैं कि
हमें पैदा क्यों किया था?
और मेरे पास इसके सिवाय कोई जवाब नहीं है कि
मेरे बाप ने मुझसे बिना पूछे मुझे क्यों पैदा किया था?
और मेरे बाप को उनके बाप ने बिना पूछे उन्हें और उनके बाबा को बिना पूछे उनके बाप ने उन्हें?
जिंदगी और जमाने की कशमकश पहले भी थी, आज भी है शायद ज्यादा…
कल भी होगी, शायद और ज्यादा…
तुम ही नई लीक रखना,
अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना।”
इसके बाद बिग बी ने यह सवाल कभी नहीं किया।.