जया ने बोली थी सिर्फ एक बात और अमिताभ की जिंदगी से चली गईं रेखा, जानिए पूरा किस्सा

आप सभी जानते ही होंगे कि जया भादुड़ी से शादी होने के बाद अमिताभ बच्चन का रेखा के साथ अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि जया से शादी होने के बाद भी अमिताभ रेखा के काफी करीब हो गए थे और इसका असर इन तीनों के जिंदगी में काफी असर पड़ा था। बात साल 1977 के आस पास की है इतना ही नहीं इस बात को हवा तब और मिल गई जब रेखा ऋषि कपूर की शादी में माथे पर सिंदूर लगाए पहुंच गई थी। उन दिनों ये खबरें भी आने लगी थीं की रेखा मां बनने वाली हैं। इन खबरों ने जया और अमिताभ के रिश्ते पर कई सवाल खड़े कर दिए थे। तब जया ने फोन करके रेखा से बात की औऱ उन्हें डिनर पर बुलाया, उस दौरान रेखा को लगा कि जया उनको अपने घर बुलाकर बेइज्जत करना चाहती हैं।

रेखा सजी धजी जया के घर पहुंची लेकिन रेखा जैसे ही उनके घर पहुंची तो उन्होने देखा की जया मेजबान थीं और बिल्कुल ही सादे कपड़ों में थी जिसके बात दोनों में बातचीत शुरू हुई पर इस दौरान हैरानी की बात तो ये रही कि जया ने एक बार भी अमिताभ का जिक्र रेखा से नहीं किया।

उन्होंने रेखा को अपना घर दिखाया, गार्डन दिखाया और ये सब करने के बाद जया ने रेखा के साथ डिनर किया और फिर रेखा ने जाने की बात कही उस दोरान जया ने रेखा को दरवाजे तक छोड़ने गई और फिर एक ऐसी बात बोली जिसे सुनकर रेखा एकदम सन्न रह गई।

दरअसल जया ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी….इस बात को सुनते ही रेखा काफी हैरान रह गई और वो अपने घर चली गईं। अगले दिन दोनों के साथ में डिनर करने के किस्से सामने आए, लेकिन दोनों ने ही चुप्पी साध ली।