डॉक्टर मर्डर केस में पायल रोहातगी ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग दे रहे हैं गालियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहातगी आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर जाती हैं जो चौकाने वाला होता है. ऐसे में वह आए दिन अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में रहती हैं और इस बार फिर एक्ट्रेस पायल ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक पशु डॉक्टर की मर्डर व गैंगरेप की घटना पर एक विवादित बयान दे दिया है. इस बयान के बाद लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जी हाँ, आप सभी को पहले तो हम यह बता दें कि गैंगरेप के मुद्दे में हैदराबाद की सायबराबाद थाना पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है और इसमें दो गाड़ी के ड्राइवर व एक क्लीनर है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, केशावुलु व शिवा के तौर पर हुई है. वहीं बात करें पायल रोहातगी की तो उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है- ‘राम राम जी, मुस्लिम बहुल इलाके में एक हिंदू लड़की का बलात्कार कर मर्डर कर दिया जाता है ‘ उनके इस ट्वीट पर लोगों ने पायल रोहतगी को जमकर ट्रोल कर दिया है और उनके इस ट्वीट पर एक उपभोक्ता ने लिखा है-  ‘ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रही है.’

https://twitter.com/Payal_Rohatgi/status/1200387332542611456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1200387332542611456&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newstracklive.com%2Fnews%2Fpayal-rohatgi-faces-brunt-for-inciting-hindumuslim-issue-in-priyanka-reddy-case-sc87-nu-1336804-1.html

एक दूसरे उपभोक्ता ने लिखा है- ‘खाली दिमाग शैतान का घर है, इसे कौन कहा बोलने. ‘ वहीं एक तीसने उपभोक्ता ने लिखा है- शर्म कर ले थोड़ी बाहियात औरत. इसमें भी हिंदू-मुस्लिम?’. आप सभी को बता दें कि कल देर रात हैदराबाद में एक महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया और इस मुद्दे में पुलिस का कहना है कि, ”पहले इन लोगों ने पीड़िता को किडनैप किया व फिर गैंगरेप किया और मौत दे दी. जल्द ही आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया जाएगा.”

Leave a Comment