
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच अब बॉलीवुड-ड्रग नेक्सस के समीप पहुंच चुकी है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की गई। वहीं बाद अब इस केस में और ‘बड़े और अधिक प्रभावशाली’ नामों के जल्द ही बाहर आने की संभावना है। उन्हें एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए कार्यालय भी बुलाया जा सकता है, और इसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम शामिल होंगे। यह जानकारी रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को आधिकारिक सूत्रों ने दी।
ड्रग्स जांच के तीसरे चरण में शामिल होंगे बड़े नाम
रिया चक्रवर्ती की ड्रग कार्टेल में कथित संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद एनसीबी इस मामले में सामने आई। उस दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रहे थे। एनसीबी द्वारा रिया और उसके भाई शौविक और सुशांत के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की गिरफ्तारी जांच के चरण एक का हिस्सा था।
चरण 2 में सुशांत मौत की जांच मामले में ड्रग्स एंगल से रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज करने के बाद दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह जैसे रिया चक्रवर्ती से अधिक लोकप्रिय सितारों का नाम सामने आया। इसके बाद अभिनेत्रियों का कथित चैट्स सामने आया, चैट्स में उन्होंने ड्रग्स को लेकर बात की थी। एनसीबी ने इन अभिनेत्रियों से पूछताछ के बाद इनके फोन जमा कर लिए हैं और उससे साक्ष्य जुटाने लगी हुई है।
इस मामले में टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी KWAN के कर्मचारियों को भी तलब किया गया था, क्योंकि वह भी अभिनेत्रियों के साथ ड्रग्स को लेकर बात करते हुए नजर आए थे।
सूत्रों के अनुसार, चरण तीन में एनसीबी के रडार में अब बड़े लोग हैं। एनसीबी ‘अधिक प्रभावशाली लोगों’ को पूछताछ के लिए बुला सकती है और यह प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। यही नहीं, इस जांच में मीडिया से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।
राकेश अस्थाना को दिया ड्रग डोजियर की रिपोर्ट
सूत्रों से पता चला कि NCB के अधिकारी ‘ड्रग डोजियर’ एजेंसी चीफ राकेश अस्थाना को सौंप देंगे। इस ड्रग डोजियर में ड्रग्स की खरीद में कथित तौर पर ‘शामिल शीर्ष बॉलीवुड सितारों’ की लिस्ट है। बॉलीवुड अभिनेताओं और ड्रग्स पेडलर्स के बीच ‘ड्रग चैट’ की एक विस्तृत रिपोर्ट भी शामिल है।