तेंदुए की चहल-कदमी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

रुड़की। कृष्णानगर की गली नंबर 12 में तेंदुए की चहल-कदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। तेंदुए की सूचना के बाद से गली में सन्नाटा पसरा हुआ है। कृष्णानगर घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है। गुरुवार रात कृष्णानगर गली नंबर 12 में तेंदुए के आने की सूचना के बाद से इलाके के लोग डरे हुए हैं। पार्षद शिवानी कश्यप ने बताया कि गली नंबर 12 में एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को एक खाली पड़े मकान में जाता देखा गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में गली में तेंदुए की आवाजाही दिखाई देने के बाद इलाके की जनता में भय का माहौल बना हुआ है। संजय कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की वीडियो देखने के बाद वन रेंजर को इसकी सूचना दे दी गई। उन्होंने बताया सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण भी किया। सीसीटीवी की वीडियो वायरल होने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसके बाद गली के लोगों ने अपने बच्चों को भी घरों से बाहर नहीं निकलने दिया। रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर नहीं आ रहा कि तेंदुआ है कि नहीं। इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से टीम को मौके पर भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें